वाशी,नवी मुंबई : महानगर पालिका, सिडको, आर्ट ऑफ लिव्हींग और ब्रह्मकुमारिज् की ओर से आंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

0
131

वाशी ,नवी मुंबई : नवी मुंबई महानगर पालिका, सिडको, आर्ट ऑफ लिव्हींग और ब्रह्मकुमारिज् की ओर से आंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को मनाया गया । कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन करते हुए कमिशनर भ्राता राजेश नार्वेकर, बहन मंदाताई म्हात्रे विधायक ,एडिशनल कमिश्नर सुजाता ढोले ,एडिशनल कमिश्नर संजय काकडे ,सीटी इंजिनिअर भ्राता संजय देसाई ,डिप्टी कमिश्नर अनंत जाधव ,डिप्टी कमिश्नर बहन मालवे ,डिप्टी कमिश्नर श्री राम पवार ,ब्रह्माकुमारी शीला दीदी ,आर्ट ऑफ़ लिविंग के पर्सी ब्रदर ने किया ।शीला दिदी ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन करनेके पश्चात राजयोग का महत्व बताया की राजयोग से शारीरिक एवम मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त होता है। जीवन में तनाव से मुक्ति के लिए , मन की शान्ति के लिए राजयोग बहोत मदत करता है। कमिश्नर भ्राता राजेश नार्वेकर ने बच्चे, युवा एवम बुजुर्गों को योग करने का आवाहन किया। MLA मंदा ताई म्हात्रे ने अधिकारी, कर्मचारी एवम सभी नागरिकों को योग एवम मेडिटेशन करने की सलाह दी। ब्रह्मकुमारीज के अनेक भाई बहनों ने योग प्राणायाम के साथ मेडिटेशन भी किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें