अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरसमाचारराज्यहरियाणा जींद: ब्रह्मा कुमारीज़ ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया द्वारा ओम शांति मीडिया - July 4, 2023 0 152 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जींद, हरियाणा। ब्रह्मा कुमारीज़ के सद्भावना भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया l मंच पर उपस्थित हैं सेंटर प्रभारी बी.के विजय दीदी, विजय भ्राता जी और योगा करवाते हुए बी. क़े टीचर रीना बहन l इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाई बहनों ने भाग लिया।