मुख पृष्ठअंतर्राष्ट्रीय योग दिवसजबलपुर-नेपियर टाउन : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “ मानवता के लिए योग...

जबलपुर-नेपियर टाउन : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “ मानवता के लिए योग “ थीम को लेकर योग दिवस भवरताल उद्यान में आयोजित किया

सिर्फ शारीरिक योग से सम्पूर्ण स्वास्थ्य की प्राप्ति सम्भव नहीं, मानसिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है राजयोग का अभ्यास :-ब्रह्माकुमारी भावना

जबलपुर-नेपियर टाउन ,मध्य प्रदेश। 21 जून 2023 शिव स्मृति भवन नेपियर टाउन ब्रह्माकुमारीज के भाई बहनों ने ‘मानवता के लिए योग ‘ थीम को लेकर किया योग |  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय जबलपुर द्वारा 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “ मानवता के लिए योग “ थीम को लेकर योग दिवस भवरताल उद्यान जबलपुर में आयोजित किया गया l
 अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः 7 बजे से भवरताल उद्यान के मुक्तकाशी मंच के सामने लान में आयोजित हुआ lराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार क्रमबद्ध तरीके से योग प्रशिक्षकों के द्वारा योगा कराए गए lयहाँ सैकड़ो ब्रह्माकुमार ब्राह्मकुमारी भाई बहिनो ने स्वेत परिधान में प्रातः 6 बजे से ही कतार बद्ध बैठकर योगा अभ्यास किया l इसके साथ विश्व में शांति, एकता, भाईचारा, सद्भावना लाने के लिए सामूहिक राजयोग का अभ्यास भी किया।
ब्रह्माकुमारी भावना दीदी जी अपने उद्बोधन में कहा की योग का एक रूप राजयोग है | राजयोग ऐसी विधा है जो सम्पूर्ण रूप से शरीर को स्वस्थ रखती है | जिसमें हम शरीर के साथ मन के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते है।
साथ-साथ बीएसएनएल  जबलपुर के हेड ऑफिस में ब्रह्माकुमारी वर्षा ने दिया। मानसिक तनाव से मुक्ति का  मूल मन्त्र….

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments