बहल: नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का बहल कस्बे में आगाज

0
135

बहल(हरियाणा): कस्बे में 30 जून शुक्रवार को नशा मुक्त भारत अभियान( NMBA) की लॉन्चिंग का सेवा समाचार ।–ब्रह्माकुमारीज बहल और बहल युवा एकता संगठन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन ।–सभी अतिथियों का तिलक, बैज व पट्टे से किया गया स्वागत ।
–मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक मुकेश कुमार ने किया उद्घाटन ।–कस्बे के मुख्य मार्गों से नशा मुक्ति नारे लगाते हुवे , हाथों में स्लोगन तख्तियाँ लिए निकाली गई नशा मुक्ति रैली ।–नशा न करने व दूसरों को नशा मुक्त करने की सभी ने ली प्रतिज्ञा ।–कार्यक्रम को साधु संतों ने भी किया सम्बोधित ।ब्रह्माकुमारीज द्वारा चलाये गए इस अभियान से पुलिस का कार्य आसान हो जाएगा क्योंकि आधे से अधिक अपराध और कानून का उल्लंघन नशे के सेवन से हो रहे हैं । पुलिस विभाग भी नशा तस्करों व नशेड़ियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाए हुवे है । इस मुहिम को सफल बनाने के लिए आम नागरिक को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी ।ये उद्गार  पुलिस उप अधीक्षक मुकेश कुमार ने ब्रह्माकुमारीज बहल द्वारा नशामुक्त भारत अभियान प्रोजेक्ट के अंर्तगत मेरा हरियाणा, नशा मुक्त हरियाणा ,मेरा बहल,नशा मुक्त बहल कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज बहल द्वारा बहल खण्ड के 41 गांवों में चाक – चौराहों पर स्कूल कॉलेज व सरकारी दफ्तरों में इस अभियान से नशे के खिलाफ जागरूकता लाई जाएगी । यह बहुत ही सराहनीय कदम है ।इससे पहले पुलिस उप अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर अभियान का उद्घाटन किया और उपस्थित 300 लोगों  को नशे के खिलाफ प्रतिज्ञा कराई  ।   कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे बहल सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के शकुन्तला ने कहा कि नशे की विश्वव्यापी त्रासदी को सबसे अधिक महिलाएं झेलने को मज़बूर हुई हैं । जिससे महिला सशक्तिकरन के प्रयासों को झटका लगा है ।नशा करने वालों के परिवार में बेटी,बहन या मां को और साथ मे बच्चों को भी उचित परवरिश  और अपना पन की कमी उन्हें अवसाद, तनाव और निराशावादी सोच वाला बना देती है । जिससे मानसिक रोग बढ़ रहे है । बी के शकुन्तला ने जोर देकर कहा कि सबसे पहले धार्मिक, शैक्षणिक, राजनैतिक या पारिवारिक मुखियाओं को अपने अपने संस्थाओं में नशा निषेध का बोर्ड लगाना चाहिए और उन्हें स्वयं सख्ती से पालन करना चाहिये ।उन्होंने कहा कि हमने ब्रह्माकुमारीज में यही सीखा है कि जैसा कर्म मैं करूंगा ,मुझे देख सब करेंगे ।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अलख कुटिया बहल के महन्त विकास गिरि महाराज ने भी सम्बोधित किया ।  कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता बाल योगिनी साध्वी मुक्तानन्द सरस्वती ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि एक नशा ऐसा  भी है जिसको करने से कोई नुकसान नही है और वह है सत्संग का नशा, नारायणी नशा । जब इस नशे के आदि हो जाएंगे तो वह नशा स्वतः ही छूट जाएगा ।           ढिगावा मंडी केंद्र संचालिका बी के पूनम ने मेडिटेशन कमेंट्री के द्वारा सभा को शांति की अनुभूति कराई । कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों को  शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में बहल थाना प्रभारी सुमित श्योराण, पूर्व चेयरमेन सुशील केडिया,बहल युवा एकता संगठन के प्रधान व ब्लॉक डेवलपमेंट कौंसिल के सदस्य योगेश उर्फ योगी, प्रमुख समाज सेवी डॉ एन० पी० गौड़, बैकुंठ धाम सेवा समिति के संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा , पूर्व प्राचार्या बिमला श्योराण ने मुख्य रूप से शिरकत की ।इसके अतिरिक्त बहल व आस पास के राजयोगी भाई बहनों के साथ साथ श्री श्याम कम्प्यूटर  साइंस के  50 प्रशिक्षुओं सहित 300 लोगों ने कार्यक्रम का लाभ लिया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें