कामठी: ब्रह्मा कुमारी सेंटर पर स्वतंत्रता दिवस बडे उत्साह के साथ मनाया गया

0
430

स्वतंत्रता का सम्मान करना हर भारतीय का कर्तव्य – ब्र. कु. प्रेमलता दीदीकामठी –

कामठी, महाराष्ट्र: प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा में आज़ादी का अमृत महोत्सव पर 77 वें स्वतंत्रता दिवस को बडे उत्साह के साथ मनाया गया| जिसमे ब्र. कु. प्रेमलता दिदी ने भारत के आन मान शान तिरंगे ध्वज को हमारा गौरव बताते हुये कहा कि हर भारतीय को ध्वज का  सम्मान करना चाहिए जिसके लिए हमे अपने कर्तव्य को पूरी रिति  निभाना है|  साथ ही स्वयं को नकारात्मक जीवनशैली  को छोड सकारात्मक, सभ्यता, स्वच्छता, सत्यता को अपनाकर बुराई और भ्रष्टाचार को समाप्त कर स्वयं स्वतंत्र और बंधन मुक्त बन समाज और देश को सच्ची स्वतंत्रता दिलाने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध रहना हैं यही स्वतंत्रता दिन मनाने जैसा होगा|  हमारे शहीदों के बलिदान का सन्मान करना है|  हमारे जवान जो सीमाओं पर तैनात हैं उनके कारण आज हम सुरक्षित है ईश्वर उन्हें शक्ती प्रदान करे और जो मातृभूमी की रक्षा करते करते शहीद हुए है उनको श्रद्धांजली अर्पित की गई|  स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगीत हुआ| इस प्रसंग पर प्रोफेसर  मधुकर गिरी, हरिहर गायधने, निरंजन मंगलानी, अशोक पराते, सतीश महेंद्र, सुनील भालकर, ब्र.कु. शिला दिदी, ब्र. कु. वंदना दिदी, आदि मान्यवर उपस्थित थे|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें