गांधीनगर,गुजरात: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेकटर.28, की ओर से ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव की 18 अगस्त, 2023 को बेन्क ऑफ इन्डिया, सेकटर.16, गांधीनगर में शाखा में कुछ अनोखे रूप में नवीन सी पहल की गई ।
प्रभारी राजयोगिनी केलाश दीदीजी ने रक्षाबंधन की अग्रिम शुभ बधाई देते हुए सभी बैंक कर्मचारियों के कलाई पर ईश्वरीय शक्ति एवम वरदानयुक्त पवित्र राखी बांधी । साथ ही साथ कार्यकुशलता बढे तथा नितिमत्ता बनी रहेने का अनोखा संदेश देते हुए जनता के खून पसीने से जमा की गई धनराशि को सुरक्षित रखने और उसमे वृद्धि प्रदान करने का श्रेष्ठ कार्य निरंतर करते रहने की दैवी चेतना प्रदान की । जबकि राजयोग शिक्षिका बी.के. कृपलदीदी ने सभी के मस्तक पर आत्म स्मृति का तिलक दिया तथा बी.के.पारुलदीदी ने से नशा मुक्त अभियान तहत नशा/ बुराईओं को छोडने के संकल्प फोर्म भराते हुए परमात्म प्रसाद टोली से सभी का मुह मीठा कराया ।
इस सुवर्ण अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री श्रीधर शेषाद्री, एडमिन श्री लोकेश कामद जी एवम् अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी दीदीजी का स्वागत अभिवाद करते हुए इस पहल का स्वागत किया और पूरे कार्यक्रम में मौजूद सभी को बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री निलेश सोलंकी ने अपने स्वर कंठ से प्रसंगनुसार गीत सुना कर मोहित कर दिया ।
इस सुंदर कार्यक्रम से बेन्क से सभी 30 जितने भाई बहेनों बहुत ही लाभांवित हुए सराहना करते हुए ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रम समय प्रति आयोजित करने की आवश्यकता जताई ।