मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरपुणे: जगदम्बा भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

पुणे: जगदम्बा भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

पुणे,जगदम्बा भवन, पिसोली,महाराष्ट्र:
वर्तमान समय में मनुष्य का जीवन बहुत ही व्यस्थ और तनावपूर्ण हो गया है। परिवार की जिम्मेदारियां निभाते  गृहिणियां, पुरुष और बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य की ओर जितना जरुरी है, उतना ध्यान नहीं दे पाते। बढ़ती महंगाई के कारण समाज के जरूरतमंद लोग इलाज का खर्च नहीं उठा पाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें  कई बड़ी बीमारियोंका सामना करना पड़ता है।  

समाज की इसी आवश्यकता को समझते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संस्था के पिसोली स्थित जगदंबा भवन मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर, में “मेरा भारत स्वस्थ भारत” अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के उद्घाटन अवसर पर डॉ. शिवराज मुले (मेडिकल अफसर, केंद्र सरकार), डॉ. निर्मला (मनोचिकित्सक, ससून हॉस्पिटल), डॉ. शिरीष शेपाल (हृदयरोग विशेषज्ञ), स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. विनायक मासाल, डॉ. विक्रांत (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. नीलिमा जाधव (M.D. दन्त चिकित्सक), डॉ. वंदना क्षीरसागर (नेत्र रोग विशेषज्ञ, औंध हॉस्पिटल), डॉ. गजानन (मनोचिकित्सक), मीरा सोसायटी सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी नलिनी दीदी, वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमार दशरथ भाई, जगदंबा भवन की सह संचालिका ब्रह्माकुमारी शीतल बहन उपस्थित रहीं।

ब्रह्माकुमारीज संस्था के चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर से लगभग 200 जरूरतमंद लोगों ने लाभ उठाया।


RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments