अमृत महोत्सव में स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान समारोह

0
192

रोहतक, हरियाणा : पंडित भगवत दयाल शर्मा मेडिकल कॉलेज, पीजीआई में ब्रह्माकुमारीज़, मेडिकल विंग की रोहतक इकाई द्वारा कोविड-19 योद्धाओं का सम्मान किया गया| मुख्य अतिथि के तौर पर वाइस चांसलर डॉ ओ.पी कालरा मौजूद थे| उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा मिले हुए स्नेह और सम्मान को वह कभी भूल नहीं सकते| इस अवसर पर ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉ प्रताप मिड्ढा एवं एवरहल्दी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर बनारसी लाल शाह भी मौजूद थे| डॉ प्रताप मिड्ढा ने कहा वर्तमान में डाक्टरों का कार्य बहुत कठिन है लेकिन कोविड-19 में सब ने मिलकर इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया| डॉक्टर बनारसी लाल ने कहा कि कोरोनावायरस को सम्मानित करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है| इन्होंने अपने परिवारों से दूर रहकर रोगियों की सेवा की इसलिए ये सब सम्मान के पात्र हैं| इस कार्यक्रम की वर्तमान वाइस चांसलर डॉ एच.के अग्रवाल, निदेशक डॉ. एस. एस. लोहचब, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ईश्वर सिंह, डॉ संजय तिवारी, डॉ किरण बाला एवं सभी मौजूद डॉक्टरों ने भूरी भूरी प्रशंसा की| इस प्रोग्राम में 1500 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया| रोहतक सेवा केंद्र की सेंटर इंचार्ज बी.के रक्षा ने सभी को सम्मान स्वरूप सर्टिफिकेट के साथ-साथ मेडल एवं ईश्वरीय सौगात भी भेंट की| PGI, Medical College and Hospital, Rohtak द्वारा सम्मान स्वरूप डॉ बनारसी लाल जी को मोमेंटो प्रदान किया गया | 

दिल्ली द्वारिका सेंटर सेक्टर 12 में, 2 जून 2022 को ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल विंग द्वारा आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हरिका में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स की निस्वार्थ सेवाओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| इस प्रोग्राम में एवरहेल्दी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ बनारसी लाल जी, करोल बाग से बी.के पुष्पा दीदी, हस्तसाल से भावना दीदी, निशा दीदी, इमेजिंग एंड पैथ लैब के निदेशक समीर भाटी एवं बी.के भाई बहनों ने हिस्सा लिया| बनारसी भाई जी ने सभी चिकित्सकों, हेल्थ कर्मियों का कोरोना काल में उनके द्वारा की गई अद्वितीय सेवाओं के लिए सराहना की| बी.के भावना दीदी ने मेडिटेशन कराया और स्वास्थ्य जीवन जीने की कला के बारे में प्रकाश डाला| इस प्रोग्राम के उपरांत डॉ बनारसी लाल साह को Doctor’s Hub – Super-Speciality clinic द्वारा मोमेंट से सम्मानित किया गया|

Venkateshwar Hospital-Multi Super-Speciality Hospital द्वारा भी एक सम्मान चिह्न(memento) द्वारा सम्मानित किया गया|

Akash Health Care Super-Speciality Hospital द्वारा कोरोना काल में विशिष्ट सेवाओं के लिए बनारसी भाई जी को सम्मान स्वरूप memento प्रदान किया गया|

इस प्रकार मेडिकल विंग इस अमृत महोत्सव में स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान समारोह का देशभर में सफल आयोजन कर रहा है|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें