छतरपुर: भारतीय जीवन बीमा निगम की दो दिवसीय ट्रेनिंग में ब्रह्मकुमारी बहनों को किया गया आमंत्रित

0
148

छतरपुर, मध्य प्रदेश।भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा रखी गई होटल शेल्टर इन में दो दिवसीय ट्रेनिंग ट्रेनिंग में विभिन्न जिलों की 50 अधिकारियों ने हिस्सा लिया |जिसमें शाखा प्रबंधक द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से भाइयों और बहनों को आमंत्रित किया गया| इस दो दिवसीय ट्रेनिंग में प्रथम दिन ब्रह्माकुमारी मोनिका बहन ने तनाव मुक्त जीवन जीने की गुण सिखाए तथा बताया की यदि हम  सदा चेहरे पर मुस्कुराहट रखते हैं और खुश रहते हैं तो  तनाव सहज दूर  हो जाता है ब्रह्माकुमारी कमला बहन ने राजयोग का अभ्यास  कराया| सभी अधिकारियों को शांति की अनुभूति  का अभ्यास कराया| अंत में  सीनियर ब्रांच मैनेजर भ्राता नवीन शर्मा जी ने   ब्रह्माकुमारीज से आए   हुए भाई बहनों का  धन्यवाद किया तथा कहा इस तरह के प्रोग्राम हमारी ट्रेनिंग के दौरान होते रहे तो ट्रेनिंग सहज और तनाव मुक्त रहेगी| ट्रेनिंग के दूसरे दिन ब्रह्माकुमारी मोनिका बहन जी ने  क्रोध कैसे कम करें इस विषय पर विभिन्न उदाहरण के माध्यम से सभी को संतुष्ट किया तथा  रश्मि बहन ने अपने जीवन का अनुभव सभी के साथ साझा किया और बताया की यदि हम ब्रह्माकुमारी से ज जुड़ते हैं और राजयोग का अभ्यास करते हैं तो बड़ी से बड़ी परस्थिति को सहज पार कर लेते हैं | ब्रह्माकुमारी कमला ने रिलैक्सेशन एक्सरसाइज करा के सभी को हल्का महसूस कराया तथा परमात्म शक्तियों की अनुभूति कैसे करते हैं उसके बारे में  राजयोग कराया| अंत में सीनियर ब्रांच मैनेजर भ्राता नवीन शर्मा जी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोगों ने हमें जो सिखाए उन बातों को हम अपने जीवन में अमल करने का पूरा प्रयास करेंगे| सभी अधिकारियों को शिव आमंत्रण पत्रिका  बी.के दुष्यंत भाई ने वितरित की|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें