मुख पृष्ठसमाचारशिक्षा में अध्यात्म, करुणा एवं दया की आवश्यकता- ब्रह्माकुमार कीर्ति राज भाई...

शिक्षा में अध्यात्म, करुणा एवं दया की आवश्यकता- ब्रह्माकुमार कीर्ति राज भाई जी

छतरपुरविश्वनाथ कॉलोनी,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बक्सवाहा जिला छतरपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत “शिक्षा में अध्यात्म, करुणा एवं दया” के बैनर तले शासकीय मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक वर्ग के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज के हेड क्वार्टर माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार कीर्ति राज भाई जी ने विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों को अध्यात्म का महत्व समझाते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माता है जो बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करता है और उनके जीवन की नींव को मजबूत करता है इसलिए वह नैतिकता पहले स्वयं में होनी चाहिए और नैतिकता का विकास आध्यात्मिकता से होता है साथ ही साथ यह बतलाया कि बदलते परिवेश में बच्चों की मानसिकता में भी विपरीत परिवर्तन हो रहा है इसलिए शिक्षकों को अपने अंदर दया व करुणा जैसे दिव्य मूल्यों को धारण  करना होगा तभी वह बच्चों की मानसिकता को परिवर्तित कर सकते हैं और एक स्वर्णिम विश्व का निर्माण कर सकते हैं ।

कार्यक्रम में मॉडल बेसिक स्कूल प्रिंसिपल के के खरे जी, गर्ल्स स्कूल प्रिंसिपल अरविंद कुमार तिवारी जी एवं समस्त टीचर्स स्टाफ सहित छतरपुर ब्रह्माकुमारीज से बीके कल्पना बहन बीके भारती बीके छत्रसाल भाई उपस्थित रहे । मॉडल बेसिक स्कूल के प्रिंसिपल के के खरे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जो शिक्षक वर्ग में उमंग उत्साह पैदा कर दें अगर हमारे स्कूल में होते रहें तो हमें भी बच्चों को मार्गदर्शन देने में बहुत ही सहजता होगी। कार्यक्रम के अंत में सभी टीचर स्टाफ को ईश्वरीय सौगात लिटरेचर एवं प्रसाद प्रदान किया गया ।


RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments