मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरमुंबई: सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के हाथों से डॅा. दीपक हरके...

मुंबई: सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के हाथों से डॅा. दीपक हरके को इंटरनॅशनल ग्लोरी अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया

मुंबई,महाराष्ट्र: नोवोटेल होटल में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के हाथों से ब्रह्माकुमारी संस्था के सदस्य 180 World Record करने वाले पहले भारतीय ब्रह्माकुमार डॅा. दीपक हरके को इंटरनॅशनल ग्लोरी अवार्ड 2023 से सन्मानित किया गया। यह सम्मान देश विदेश में ब्रह्माकुमारी संस्था के राजयोग का प्रचार और प्रसार करने के लिए दिया गया। ब्रह्माकुमार डॅा दीपक हरके ने संस्था के राजयोग का प्रचार और प्रसार करने के लिए अलग-अलग तरह के 180 विश्व किर्तीमान भी बनाये हैं। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी क्रीना दीदी, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी डॅा सुवर्णा दीदी, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी डॅा. त्रिवेणी दीदी उपस्थित थे।

वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्मकुमारी क्रीना दीदी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को संस्था के गतिविधीयों से अवगत कराया तथा ईश्वरीय संदेश और ईश्वरीय सौगात प्रदान की।

इस मौके पर फिल्मी जगत से काफी लोगों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लोकप्रिय फिल्म ‘मेरी कोम’ तथा ‘काश्मीर फाईल्स’ फेम अभिनेता दर्शन कुमार,  ‘बालिका वधू’ फेम हिंदी और तेलगु फिल्म अभिनेत्री अविका गौर, सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर मुदस्सर खान, अभिनेत्री क्रिस्टल, अभिनेता सुधांशु पांडे, अभिनेता शिव ठाकरे, अभिनेता आरव नागर, अभिनेता तनुज विरवाणी शामिल थे।
सभी फिल्मी हस्तीयों से ब्रह्माकुमारी बहनों ने मुलाकात करके उन्हें ईश्वरीय संदेश तथा ईश्वरीय सौगात दी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments