भरतपुर,राजस्थान। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भरतपुर की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, ब्रह्मा कुमारीज की वार्षिक थीम दया एवं करुणा द्वारा आध्यात्मिक सशक्तिकरण दिवस के रूप में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भ्राता आलोक रंजन, जिला कलेक्टर भरतपुर, भ्राता डॉ. उदयभान सिंह, डीन,कृषि विश्व विद्यालय कुम्हेर, बरिष्ठ राजयोगी भ्राता बरिष्ठ एडवोकेट अमरसिंह, भरतपुर ,कार्यक्रम की अध्यक्षता राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी शीला दीदी,प्रभारी आगरा सब जोन, कार्यक्रम निदेशक ब्रह्मा कुमारी कविता दीदी सह प्रभारी आगरा सबजोन, जिला प्रभारी भरतपुर,की उपस्तिथि में कार्यक्रम संपन्न हुआ l आज प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष आयोजन किया गया है उसमें आकर मुझे अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई भाग दौड़ की जिंदगी में आज यह समय मुझे अत्यंत सुकून देने वाला है इसके लिए समस्त राजयोगिनी बहिनों को धन्यबाद देता हूँ एवं प्रार्थना करता हूँ की वे अपने विश्व शांति एवं दया करुणा की स्थापना के लौकिक कार्य एवं अगले जन्म के पारलौकिक प्रयास में यू ही हम सबका मार्ग दर्शन करती रहे इसमें कोई शक नहीं कि जो प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय है निश्चित रूप से यह ईश्वरीय काम है ये उदगार मुख्य अतिथि के रूप में भ्राता डॉ. आलोक रंजन, जिला कलैक्टर ने व्यक्त किये।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए राजयोगिनी शीला दीदी ने कहा की जितना हम शारीरिक एवं मानसिक योग करते है उतना ही हमारा तन मन शांत शीतल एवं प्रसन्न बनता है एवं हमारे शरीर की आयु भी बड़ी होती है।
राजयोगिनी ब्र कु कविता दीदी ने कहा आज हर्ष का विषय है जगत नियंता करुणा के सागर दया के सागर सर्वोच्च सत्ता के निर्देशन में हम सब मंच और सभागार में उपस्थित होकर जिस प्रकृति से हमें सुंदर मानव तन मिला है जिस प्रकृति ने हमें पोषण दिया जिस प्रकृति ने हमें जीवन जीने के लिए इन पांचों तत्वों को सुंदर हवा रूप में हमें प्रदान की हम उन सब के ऋणी हैं उनकी ऋणता से उऋण होने के लिए हम सभी यहाँ आए हैं l विशिष्ट अतिथि भ्राता डॉ उदयभान सिंह जी, डीन,कृषि विश्व विद्यालय कुम्हेर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा वास्तव में आज आध्यात्मिकता के साथ व्यवहारिकता का समावेश मैं बहुत लंबे समय से ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय में देख रहा हूं वह अद्वितीय हैं l हम भीतर से ईमानदार हो हम मानवता से परिपूर्ण हो हम पॉजिटिव हो हम अपने देश के लिए सोचा अपने समाज के लिए सोचें इस अभियान को बड़ी खूबसूरती से यह ब्रह्माकुमारी बहने आगे बढा रहे हैं l ब्रह्माकुमारी भावना दीदी प्रभारी सादाबाद के द्वारा दया एवं करुणा विषय पर राजयोग का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति के गीत के साथ प्रेम से बस दो घडी प्रभु का ध्यान कीजिये गीत से की गई इसके पश्चात बरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्र कु बबीता दीदी एवं माउन्ट आबू से पधारे ब्र कु लक्ष्मण भाई के द्वारा शारीरिक योगा की एक्सरसाइज योगा कॉमेंट्री एवं म्यूज़िक के साथ करवाई 45मिनट गई l
कार्यक्रम के बीच बीच में माउन्ट आबू से पधारे ब्र कु रमेश भाई गायकार द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुति दी गईं जैसा सोचोगे तुम वैसा ही बन जाओगे जैसा कर्म होगा वैसा ही फल पाओगे ” राजयोगी बनो राजयोगी मेरे भाई बनो राजयोगी ” दिव्य गीत प्रस्तुत किये गए lसभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया l कुमारी स्नेहा भंडारी के द्वारा दिव्य गीतों बहुत ही सूंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई ”ईश्वरीय सत्य है ,,गुन गुनाती ये पवन ”आदि l कार्यक्रम के अंत में भ्राता रिटायर्ड कर्नल ब्रह्मा कुमार ओमवीर भाई के द्वारा धन्यबाद ज्ञापित किया गया l इस कार्यक्रम में पर ब्रह्मा कुमारीज की उत्तराखंड ,मध्यप्रदेश ,आगरा , राजस्थान सेवा केंद्रों की प्रभारी, वरिष्ठ पदाधिकारी, ब्रह्मा कुमारी बहिनें आई l भरतपुर शहर के लगभग हजारों भाई बहिनो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया l ब्र. कु. गीता बहन,योगिता बहन, जागृति बहन, पावन बहन ने आए हुए अतिथियों का तिलक बैज, पुष्प, गुलदस्ते से स्वागत किया l मंच का कुशल संचालन ब्र. कु. प्रवीणा बहन नें किया l जुगल किशोर, जय सिंह,राकेशसिंह, रमेश, श्याम रणवीर ,ओमप्रकाश, गजेंद्र , सैनी ,सुरेशउपमन्यु, भरत भाई मंजूसिंघल ,प्रेम किरण ओमबती, शिवानी आदि उपस्तिथ रहे l