मुख पृष्ठसमाचारअभिनव कला भारती रंगोली ट्रेनिंग इन्स्टिट्यूट में विद्यार्थी एवम स्टाफ के...

अभिनव कला भारती रंगोली ट्रेनिंग इन्स्टिट्यूट में विद्यार्थी एवम स्टाफ के लिये सदा खुश कैसे रहें इस विषय पर मार्गदर्शन

पुणे,रविवार पेठ: भारत स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव  और ब्रह्माकुमारीज रविवार पेठ पुणे शाखा के रजत महोत्सवी वर्ष के निमित्त कार्यक्रम अंतर्गत  पुणे ब्रह्माकुमारी रविवार पेठ सेंटर की तरफसे अभिनव कला भारती रंगोली ट्रेनिंग इन्स्टिट्यूट में विद्यार्थी एवम स्टाफ  के लिये ‘सदा खुश कैसे रहें‘  विषय पर ब्रह्माकुमारी रोहिणी दिदी ने मार्गदर्शन किया कि खुश रहने के लिए मेरी कम से कम आवश्यकता क्या है ? और आवश्यकता को और कम कर सकते हो? खुशी के लिए सन्तुष्ट रहना अनिवार्य है। अपने को खुश रखना यह हर एक अपनी स्वयं की जिम्मेवारी है,यह निभानी होगी। हमे अपना ध्यान रखते अल्पकाल की खुशी से अलग रहना होगा। इसमें आपको उचित आध्यात्मिक शिक्षा प्राप्त करनी होगी।

इस कार्यक्रम के प्रमुख उपस्थिती मा. सागर कुलकर्णी(चेअरमन,अभिनव कला भारती रंगोली ट्रेनिंग इन्स्टिट्यूट), मा. चेतन धारपाले (कोषाध्यक्ष,अभिनव कला भारती रंगोली ट्रेनिंग इन्स्टिट्यूट)इन्होने अपने मनोगत व्यक्त किए और उन्हे ईश्वरीय सौगात दी।  

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments