आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में गवर्नमेंट हाई स्कूल इंदरवा सोनबरसा सीतामढी (बिहार)में कार्यक्रम

0
219

सीतामढी,बिहार: आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में गवर्नमेंट हाई स्कूल, स्कूल इंदरवा ,सोनबरसा, सीतामढी (बिहार)में  स्टडीज में अध्यात्म का महत्त्व विषय पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाग लिए  गवरमेंट हाई स्कूल इंदरवा (नरकटिया) सोनबरसा सीतामढ़ी के 9से 10 के 550 छात्र छात्रा. कार्यक्रम के अयोजन ब्रह्मकुमारीज सीतामढी के तरफ से हुआ। कार्यक्रम अयोजन में प्रधान ध्यापक श्री भीखारी महतो जी और उनके अध्यापक गण के सहयोग से हुआ। मंच संचालन बीके आमोद भाई ने कुशल से किया उन्हों संस्कृत श्लोक,कुछ मैथमेटिक्स फार्मूला के द्वारा बच्चों को आध्यामिक जागृति तथा एकाग्रता द्वारा पढ़ाई करने की बात कही। बीके प्रेम भाई ने विधालय का परिचय तथा कार्यक्रम उद्देश पर प्रकाश डाला।

मुख्य वक्ता के रूप ब्रह्मकुमारीज सीतामढ़ी सेवा केंद्र के संचालिका राज्योगनी बीके वंदना दीदी ने बचो मे आध्यात्मिकता  के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा का सही अर्थ अभी दिल से पढ़ाई करना तथा कुछ प्राप्ति के अपने विचरों में आध्यामिकता को बनाए रखना अर्थात अपने अंदर बेईमानी न आने देना। सोनवरसा कन्या मध्य विद्यालय से आए बीके आभा बहन ने गीत के माध्यम से बच्चों को शिक्षा मैं आध्यात्मिकता गुड सिखाए। बीके शोभा बहन ने कमेंट्री द्वारा योग कराया। ब्रह्मकुमारीज सोनबरसा सेंटर से बीके विनीता बहन ने कहानी के  से बच्चों कोमूल्यों का शिक्षा दी। सीतामढ़ी बीके महेश भाई ने बच्चों को ज्ञान खेल कराया। बीके संजीव भाई ने बच्चों से अपना अनुभव शेयर किया। स्कूल का व्यवस्था बच्चो का अनुशासन सभी ने सराहना किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें