शिमला,हिमाचल प्रदेश: जिला कारागार (सुधार गृह ) कैथू में ब्रह्माकुमारीज शिमला पंथाघाटी सेवा केंद्र द्वारा सात दिवसीय राजयोग शिविर का सफल आयोजन किया | कारगार में लगभग 250 कैदी भाई बहनों को राजयोग मेडिटेशन के द्वारा जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया | सभी प्रतिभगियों ने उमंग उत्साह से भाग लिया और इसका लाभ भी लिया | इस अवसर पर सामूहिक रूप से सभी प्रतिभागियों को मादक पदार्थों के त्याग , जीवन में सदाचार को अपनाने की प्रतिज्ञा करवाई गई | सभी ने आध्यात्मिक जीवन शैली को जीवन में अपनाकर अपने जीवन को सकारात्मक बनाने का प्रण भी लिया | कारागार सुपरिंटेंडेंट प्रकाश चंद वर्मा सहित सभी अधिकारियों ने शिविर में भाग लिया तथा लाभ भी लिया | कारागार सुपरिंटेंडेंट भ्राता प्रकाश चंद वर्मा ने सेवा केंद्र पर विजिट किया योगाभ्यास किया और माउंट आबू जाने की इच्छा जाहिर की |
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर शिमला: जिला कारागार (सुधार गृह) कैथू में ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र द्वारा सात दिवसीय...