करेली: देश की प्रगति के आधार होते हैं अन्नदाता किसान – बी. के. प्रीति दीदी

0
501

शुगर मिल में कृषक संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज को किया गया आमंत्रित 

कार्यक्रम का शुभारंभ परमात्म स्मृति में दीप प्रज्वलित कर किया गया l

करेली,मध्य प्रदेश। विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर करेली शुगर मिल में जल ही जीवन है, जल ही भोजन हैं विषय पर प्रेरणादाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को जल एवं खाद्यान्न के उचित प्रबंधन पर जागरूक करने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों को आमंत्रित किया l कार्यक्रम में करेली शुगर मिल से भ्राता पी.एन. सिंह(गन्ना प्रमुख ),भ्राता एन.के. शर्मा (मुख्य अभियंता ),भ्राता विनय चौरे (मिल प्रबंधक),भ्राता बसंत पचौरी ( गन्ना कृषक),मुरलीधर मेहरा(कृषक), अभिषेक सिंह(कृषक)सहित ज़िले भर से आए हुए किसान भाई सम्मलित हुए l 

इस अवसर पर आदरणीय ब्रह्माकुमारी प्रीति दीदी ने परम्परागत कृषि के महत्व को स्पष्ट करते हुए किसानों को सात्विक और पौष्टिक अन्न उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्राचीन काल में खेती के प्रत्येक क्रियाकलाप परमात्मा की याद एवं पवित्र सकारात्मक विचारों के साथ करते थे, यह परम्परा रासायनिक खेती के आरम्भ होने के साथ समाप्त होती चली गई और इसका स्थान नकारात्मता ने ले लिया l परिणाम स्वरूप पैदावार तो बढ़ी परन्तु सम्पूर्ण मानव समाज एवं प्रकृति पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। व्यक्ति के भौतिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नति भी होना जरूरी है इसके लिए हमें अपनी कृषि पद्धति में कुछ बदलाव लाने होंगे जिसमें सम्पूर्ण प्रकृति को सकारात्मक तरंगो को प्रवाहित कर जैविक पद्धति से बनाए गए खाद आदि का प्रयोग करने से जो अनाज उत्पादित होगा वह पोष्टिक और शुद्ध होगा ,और वह भोजन जब हमारी थाली में आता है तो हम उसे परमात्मा को भोग के रूप में स्वीकार कराएं उसके बाद हम परमात्मा को ,अन्नदाता को और बनाने वाले को धन्यबाद देते हुए उसे ग्रहण करें तो वो भोजन प्रसाद बनकर हमें शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा। साथ ही दीदी ने कृषि व कृषक के महत्व को स्पष्ट किया कि किसान हमारे अन्न दाता है जो देश की प्रगति का आधार है l

इसके पश्चात बीके रिचा दीदी ने उपस्थित मिल प्रबंधन के अधिकारियों और कृषक भाइयों को जल एवं खाद्य पदार्थों का उचित उपयोग करने और इनकी अनावश्यक बर्बादी को रोकने की तथा सात्विक भोजन करने की सपथ दिलाई ,ब्रह्माकुमारीज की तरफ से सभी को प्रभु प्रसाद एवं ईश्वरीय सौगात भेंट की गई l भ्राता संतोष कौरव (जन संपर्क अधिकारीksm) ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए मिल प्रबंधन और ब्रह्माकुमारीज का आभार व्यक्त किया साथ ही जिले भर से हुए किसान भाइयों का भी आभार व्यक्त किया l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें