मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरदुबई: एशिया अरब एज्युकेशन एंड लीडरशिप समिट में बी. के. डॉ. नाथमल,...

दुबई: एशिया अरब एज्युकेशन एंड लीडरशिप समिट में बी. के. डॉ. नाथमल, बी. के. डॉ. लीना तथा बी. के. डॉ. दीपक हरके सम्मानित हुए

दुबई: दुबई के शांग्रीला होटल में थेम्स इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी, फ्रांस द्वारा एशिया अरब एज्युकेशन एंड लीडरशिप समिट का आयोजन किया गया. जिसमें दुनियाभर से अलग अलग क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियो को “एशिया अरब एक्सीलेंस अवॉर्ड”  तथा डॉक्टरेट से सन्मानित किया गया.

ज्युरिस्ट विंग के नॅशनल कॉर्डिनेटर बी. के. डॉ. नाथमल भाई को कला क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिये थेम्स इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी, फ्रांस द्वारा डॉक्टरेट से सन्मानित किया गया.

वैल्यू एज्युकेशन प्रोग्राम के एडिशनल डायरेक्टर बी के डॉ लीना तथा 180 वर्ल्ड रेकॉर्ड करने वाले पहले भारतीय बी के डॉ दीपक
हरके को एशिया अरब एक्सीलेंस अवॉर्ड से सन्मानित किया गया.

बी के डॉ लीना को वैल्यू एज्युकेशन के लिये किये गये विशेष योगदान के लिये तथा बी के डॉ दीपक हरके को देश विदेश में संस्था के राजयोग का प्रचार और प्रसार करने के लिये सम्मानित किया गया. ब्रह्माकुमार डॅा दीपक हरके ने संस्था के राजयोग का प्रचार और प्रसार करने के लिये अलग अलग तरह के 180 विश्व किर्तीमान भी बनाये है. इस अवसर पर थेम्स इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी, फ्रांस के प्रो वाईस चॅन्सलर डॉ मानव आहुजा, दुबई के उद्योजक फहाद अल मजरूही, डॉ राधाकृष्णन नंबियार उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments