हाथरस: नशा मुक्त भारत अभियान एन०सी०सी० एनूअल कैम्प में आयोजित

0
262

हाथरस,उत्तर प्रदेश: आनन्दपुरी कालोनी की  संचालिका बी०के० शान्ता बहिन‚ एवं इगलास हरपाल नगर केन्द्र की  संचालिका बी०के० हेमलता दीदी  के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत ९ यूपी एवं १० यू०पी० बटालियन द्वारा 605 एन०सी०सी० कैडिटों के लिए आयोजित एनूअल कैम्प में ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय के तत्वावधान में हाथरस इगलास मार्ग पर स्थित एल०बी०के० पब्लिक स्कूल के स्वामी विवेकानन्द मैमोरियल विशाल सभागार में आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर ब्रहमाकुमारी बहिनों बी०के० शान्ता बहिन एवं बी०के० हेमलता बहिन  द्वारा ओडियो विजुअल माध्यम से समाज में व्याप्त नशे की बुराईयों पर प्रकाश डाला तथा उनसे मुक्ति के उपाय सुझाये। बी०के० मनोज भााई ने  कविता के माध्यम से तथा बी ०के० वन्दना बहिन ने  स्लोगनों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया तथा शपथ दिलाई।  इस अवसर पर सूबेदार मेजर विक्रम सिंह‚ सूबेदार आर०बी० वर्मा‚ नायब सूबेदार क्रमशः इन्द्रपाल‚ संतोष कुमार‚ हेम कुमार‚ सुशील सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन सूबेदार आर०बी० वर्मा द्वारा किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें