मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरआगरा: वन्य विभाग अधिकारी और स्टाफ के लिए हुआ " राजयोग जीवन...

आगरा: वन्य विभाग अधिकारी और स्टाफ के लिए हुआ ” राजयोग जीवन जीने के कला” प्रोग्राम का आयोजन

आगरा,उत्तर प्रदेश: आर्ट गैलरी म्यूजियम पर वन विभाग अधिकारी श्री (डीएफओ श्री आदर्श कुमार), अपर डीएफओ( अरविंद मिश्रा), तथा स्टाफ के लिए “राजयोग जीवन जीने की कला” विषय पर प्रोग्राम का आयोजन हुआ। प्रोग्राम के शुरुआत में आदरणीय बी.के. मधु बहन, माला बहन ने बताया कि हमारी हमारी वास्तविक पहचान क्या है राजयोग के माध्यम से हम स्वयं के और उसे परमात्मा के बारे में जान सकते हैं।

बी.के. संगीता बहन ने “राजयोग जीवन जीने की कला विषय” पर तथा आत्मा और परमात्मा से कनेक्शन जोड़ने की विधि तथा एक्टिविटीज के द्वारा आत्मा अनुभूति का अभ्यास कराया। दैनिक जीवन में राजयोग को नियमित शामिल करने हेतु जागरूकता जगाई। प्रोग्राम में मौजूद सभी स्टाफ ने संकल्प किया की हम राजयोग मेडिटेशन का नित्य अभ्यास करेंगे तथा अपने परिवार और समाज में इसकी उपयोगिता जरूर बताएंगे। 

प्रोग्राम के पश्चात बी.के. गीता बहन ने म्यूजियम का अवलोकन कराया, ईश्वरीय सौगात दे उन्हें ब्रह्मा भोजन भी कराया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments