उदयपुर,राजस्थान : उदयपुर महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय और प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मद्य समझौता ज्ञापन(MOU) होने के पश्चात समूह फोटो में कृषि और ग्रामीण विकास विंग की अध्यक्ष राजयोगिनी बीके सरला बहन जी, वाइस चांसलर नरेंद्र सिंह राठौड़ जी, बीके रीता बहन, मुख्यालय समन्वयक बीके शशिकांत, बीके सुमंत, वैज्ञानिक तथा अन्य।
उदयपुर महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय और प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मद्य समझौता ज्ञापन(MOU)
RELATED ARTICLES