मोतिहारी: संस्कार में गिरावट का मूल कारण मनुष्य का अपने को आत्मा नही देह समझना  है- बीके अशोक वर्मा

0
165

मोतिहारी(बिहार):हिंदू नवजागरण मंच द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वार्षिक समारोह का आयोजन तीन चरणो में हुआ।  तीसरा सत्र सामाजिक  संस्कार का क्षय और निर्माण की प्रक्रिया था । इस सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारीज के बीके अशोक वर्मा ने कहा कि संस्कार में क्षय होने का मुख्य कारण  अपने को आत्मा न समझ  शरीर समझने की भूल करना है।आत्मा का परमात्मा से पावर कनेक्शन ढीला होने के कारण ही संस्कारों में दिनों-दिन गिरावट आ रही है। उन्होंने संस्कार पुनर्स्थापना पर कहा कि  रात्रि समय सोने के पहले अपने दिन भर के दिन चर्चा का मूल्यांकन कर गलत कार्य  के लिए परमात्मा से क्षमा मांगनी चाहिए और सही कार्य के लिए परमात्मा का आशीर्वाद लेने का हकदार बनना चाहिए। उन्होंने सुबह अमृतवेला में उठकर ज्योति बिंदु परमात्मा से कनेक्ट होने की बात कही और कहा कि अगर आप परमात्मा से जुड़ जाते हैं फिर स्वत: हीं  अच्छे संस्कार  से परिपूर्ण हों जायेंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें