नवसारी: दीपावली के शुभ अवसर पर श्री लक्ष्मी और श्री नारायण की चैतन्य झांकी एवं उनकी ताजपोशी का कार्यक्रम रखा गया

0
160

श्री लक्ष्मी नारायण और सतयुगी दरबार की चैतन्य झांकी के साथ ब्रह्माकुमारी गीताबहन

नवसारी,गुजरात: दीपावली के शुभ अवसर पर सेवा केंद्र पर श्री लक्ष्मी और श्री नारायण की चैतन्य झांकी एवं उनकी ताजपोशी का कार्यक्रम रखा गया था। श्री लक्ष्मी और श्री नारायण को तिलक लगाकर ताज पहनाया गया। सतयुगी लक्ष्मी नारायण की ताजपोशी के द्रश्य का सभी ने अवलोकन किया। सभी बी.के. भाई बहेनो ने सतयुगी वातावरण का आनंद लेते हुए हर्षोल्लास के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया।
आदरणीय ब्रह्माकुमारी गीता बहन ने सभी बी.के. भाई बहनों को दिवाली की शुभकामना प्रदान की। करीब १६० बी.के. भाई बहन इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

दिवाली के अवसर पर नवसारी सेवा केंद्र पर आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण और सतयुगी दरबार की चैतन्य झांकी ।

दिवाली उत्सव पर सतयुगी वातावरण और रास का आनंद लेते हुए ब्रह्माकुमारी गीता बहन, ब्रह्माकुमारी भानु बहन और बी.के. रिटाबहन।

सभी बी.के. भाई-बहनों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए ब्रह्माकुमारी गीताबहन।

दिवाली के अवसर पर नवसारी सेवा केंद्र पर आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण और सतयुगी दरबार की चैतन्य झांकी ।

दिवाली के अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण के राज्याभिषेक के लिए उपस्थित ब्रह्माकुमारी वैशाली बहन, ब्रह्माकुमारी गीता बहन, ब्रह्माकुमारी भानु बहन और ब्रह्माकुमारी गीताबहन।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें