मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओररायपुर: छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को सविता दीदी ने मुलाकात कर बधाई दी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को सविता दीदी ने मुलाकात कर बधाई दी

रायपुर,छत्तीसग:  राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री माननीय भ्राता विष्णु देव साय जी को ब्रह्माकुमारीज के रायपुर सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर पारम्परिक रीति से तिलक लगाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। साथ ही सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता व मुख्यमंत्री चुने जाने पर उन्हें बधाई भी दी। उनके निवास में हजारों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित होने के बावजूद वह ब्रह्माकुमारी बहनों से आगे आकर मिले और उनकी बधाई स्वीकार कर बहनों को धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि माननीय विष्णु देव साय जी जब प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष थे तब से ही बहनें उनके निवास स्थान पर जाकर उन्हें राखी बाँधती रही हैं। इस प्रकार पहले से ही उनका हमारी संस्थान के साथ मधुर सम्बन्ध रहे हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments