रीवा: ‘ओल्ड इज गोल्ड, यादों का कारवां’  का बहुत ही उमंग उल्लास और गरिमामय  रीति से संपन्न हुआ

0
250

रीवा, मध्य प्रदेश: क्रिसमस डे पर कला और संस्कृति प्रभाग रीवा के सहयोग से भव्य कार्यक्रम कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में रंगारंग प्रस्तुति के साथ ”ओल्ड इज गोल्ड, यादों का कारवां  का” बहुत ही उमंग उल्लास और गरिमामय  रीति से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में  रीवा, सतना और अन्य जिलों की प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य ,गायन और अन्य विधाओं की प्रस्तुति से कार्यक्रम को उत्साहमय बना दिया। कार्यक्रम की उद्घाटन करता मुख्य अतिथि आर्ट एंड कल्चर विंग भोपाल जोन की जोनल कोऑर्डिनेटर  राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी विशेष रूप से उपस्थित रहे, साथ ही संजय गांधी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राहुल मिश्रा ,प्रख्यात कलाकार मुकेश और मुकेश आर्केस्ट्रा के संचालक दुबे साहब रीवा, डॉक्टर के के परोहा , और मुंबई में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले आफताब खान , संचिता तिवारी सहित अनेक कलाकारों ने अपनी सहभागिता की । इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान के बीके बिंदु बहन और कई कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से अपने नृत्य और गानों से कार्यक्रम चार चांद लगाए ।इस भव्य कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं बीके निर्मला दीदी ने और बीके प्रकाश भाई ने विशेष रूप से कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यक्त किया। यह कार्यक्रम अपरान्ह 3:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलता रहा। ओल्ड इस गोल्ड  के इस कार्यक्रम में कई बुजुर्ग, उम्रदराज कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन इस विशेष मंच पर आकर के 1960 ,70, 80 के दशक के गानों पर प्रस्तुति दी और सभी को खूब हंसाया गुदगुदाया और मनोरंजन किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें