रीवा: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में नव वर्ष 2024 में नशा मुक्त रीवा बनाने के लिए किया संकल्प

0
265

 *ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा में नव वर्ष 2024 में नशा मुक्त रीवा बनाने के लिए किया संकल्प** 

 *राजयोगी जीवनशैली से स्वस्थ जीवन,सुखमय जीवन बनाने हेतु कार्य योजना तैयार।* 

रीवा,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा में नव वर्ष 2024 में राजयोगी जीवन, स्वस्थ जीवन, सुखमय जीवन ,प्रमुख जीवन हेतु कार्य योजना का शुभारंभ ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेंअपनी शुभकामनाएं व्यक्त करने हेतु, मंनगवा क्षेत्र के विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति जी अपने समर्थकों सहित पधारे। आपने कहा ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़ करके संपूर्ण क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना है। रीवा नगर निगम के पूर्व महापौर श्री शिवेंद्र पटेल जी ने अपने माउंट आबू के अनुभवों को साझा किया। संस्थान की क्षेत्रीय संचालिका राज योगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला दीदी जी ने अपने आशीर्वचन उद्बोधन में कहा की ब्रह्माकुमारी द्वारा सिखाए जा रहे सहज राज योग जन जागरूकता अभियान से संपूर्ण विश्व को नशा मुक्त बनाने का प्रयास ब्रह्माकुमारी संस्थान वैश्विक स्तर पर कर रही है। इस क्रम में सर्वप्रथम रीवा संभाग को नशा मुक्त बनाकर पूरे विश्व पटल पर इसे रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना है। इसी लक्ष्य को लेकर ब्रह्माकुमारी रीवा कृत संकल्पित है। नशा मुक्त भारत अभियान के संयोजक एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रकाश भाई ने सभी से नशा मुक्त समाज बनाने में अपना योगदान देने की प्रतिज्ञा करवाई। इंदिरा नगर सेवा केंद्र इंचार्ज बीके नम्रता बहन जी ने सभी को मेडिटेशन करवाया।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान रीवा जिले की सभी ब्रम्हाकुमारी बहने और मुख्य भाई उपस्थित रहे। नशा मुक्ति अभियान के ब्रांड एंबेसडर प्राचार्य बीके दीपक तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनगवां, देवतालाब , हनुमना,छिजवार ,मऊगंज ,गोविंदगढ़, सिमरिया,देवतालाब,गुढ़,  सिरमौर,सहित सभी तहसीलों की और  मुख्य केंद्रों की ब्रह्माकुमारी साधक विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में संकल्प किया 2024 में रीवा को नशा मुक्ति श्रेष्ठ आचारी और सुखमय बनाएंगे। बीके लता,बीके डॉ अर्चना,बीके हेमलता ,बीके नम्रता,बीके स्मृति, बीके नेहा ,बीके मीनाक्षी , बीके पूर्णिमा ,बीके अन्नपूर्णा ,बी के रुचि ,बीके ममता,बीके विजय देव,सहित सभी बीके बहनों ने रीवा को नशा मुक्त बनाने का संकल्प किया

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें