मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरनरसिंहपुर: दुआओं व शुभकामनाओं के साथ मनाया गया नव वर्ष महोत्सव 2024

नरसिंहपुर: दुआओं व शुभकामनाओं के साथ मनाया गया नव वर्ष महोत्सव 2024

नरसिंहपुर,मध्य प्रदेश। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर  ब्रह्माकुमारीज दिव्य संस्कार भवन में नववर्ष महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर जिला संचालिका ब्र कु कुसुम दीदी , ब्र कु सरोज बहिन जी,वरिष्ठ अधिवक्ता विनय जैन,वरिष्ठ पत्रकार नीलेश जाट,भ्राता शिवेंद्र शर्मा,जैन साहब,वरिष्ठ व्यापारी कैलाश नेमा , बी के मुकेश नेमा, रजनी बहिन,रश्मि बहिन, की उपस्थिति में जिले भर से आए सैकड़ो ब्रह्मा कुमार कुमारी भाई बहनों ने नव वर्ष महोत्सव मना कर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की । विश्व में सुख शांति समृद्धि स्वास्थ्य की कामना को गई। बी के कुसुम दीदी जी ने सभी जिले वासियों को नूतन वर्ष में सुखी समृद्ध एवम् स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी। बाल कलाकारों ने प्रेरणा दाई लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।इस अवसर पर वरिष्ठ भ्राता मुकेशनेमा जी का 25 वा अलौकिक जन्म दिवस मनाया गया तथा विशेष ब्रह्मा भोजन का आयोजन किया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments