मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरइंदौर: प्रारंभ हुआ तपस्या, थीम है- अब फरिश्ता स्थिति से दाता बनें

इंदौर: प्रारंभ हुआ तपस्या, थीम है- अब फरिश्ता स्थिति से दाता बनें

इंदौर,मध्य प्रदेश।जनवरी वरदानी माह में इंदौर जोन का संगठित योग तपस्या का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तपस्या भट्टी का थीम है- अब फरिश्ता स्थिति से दाता बनें। तत्पश्चात 1 जनवरी को नया वर्ष 2024 एवं ब्रह्माकुमारीज गंगोत्री विहार सेवा केंद्र के वरिष्ठ राजयोगी भाई दीनानाथ बंसलजी का जन्मदिन मनाया गया, जिसमें कैंडल लाइटिंग एवं कैक कटिंग किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित रहे दीनानाथ भाईजी के सुपुत्र उद्योगपति संतोष बंसलजी, बहू भारती बंसलजी,  चार्टर्ड अकाउंटेंट सुरेश गुप्ता जी, भारत सिंह राठौड़ जी। कार्यक्रम में कन्याओं ने सुंदर नृत्य किया।
सभी भाई बहनों को नव वर्ष की ब्रह्माकुमारी बहनों ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी एवं ब्रह्माकुमारी ललिता दीदी द्वारा शुभकामनाएं दी एवं सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments