सादाबाद(उ.प्र.): ब्रह्माकुमारीज सादाबाद के तत्वावधान में आज 21जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत संगठित राजयोगा मेडिटेशन से हुई। इसमें संस्था से जुड़े सभी सदस्यों ने अपने आसपास के वायुमंडल में शांति की ऊर्जा का संचार किया उसके बाद सभी ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
समाजसेवी भ्राता सोमवार्ष्णेय जी, कि हमें जीवन को स्वस्थ एवं निरोगी बनाने के लिए योग को केवल आज के दिन ही नहीं बल्कि नित राज हमें योग करना होगा।
योगा शिक्षक दाऊजी , सभी को योगाभ्यास कराने के बाद उसके फायदे से अवगत कराया।
ब्रह्माकुमारी बबिता बहनजी राजयोग और शारीरिक योग के बीच में अंतर के बारे में बताया और एक परमपिता परमात्मा को राजयोग के माध्यम से याद करने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर बी .के पूजा बहिन ,बी .के .कमलेश बहिन , रामबाबू बघेल , प्रीतम सिंह ,रमा बहिन आदि अनेक ब्रह्मा वत्स उपस्थित रहे।