मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरखजुराहो: ब्रह्मकुमारी बहनों ने विद्यार्थियों को परीक्षा के डर से किया मुक्त

खजुराहो: ब्रह्मकुमारी बहनों ने विद्यार्थियों को परीक्षा के डर से किया मुक्त

खजुराहो,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी विद्यालय की ओर से सभी स्कूलों में ‘परीक्षा मित्र प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत कार्यक्रम किया जा रहे हैं । जिसमें शासकीय माध्यमिक उच्चतर विद्यालय खजुराहो , ऑल सैंट स्कूल एवं होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल खजुराहो आदि स्कूलों में कार्यक्रम किए गए । जिसमें ब्रह्माकुमारी नीरज बहन ने बताया की हम परीक्षा को मित्र समझे और बिना डरे ही परीक्षा की तैयारी करें, हम जो भी पढ़ें उसका प्रोग्राम पहले अपने मन को दे दें, कि आज मुझे यह इतना याद करना ही हैं, और मैं जो भी पढ़ूंगी वह मुझे सिर्फ परीक्षा तक ही नहीं बल्कि पूरे जीवन भर याद रखना हैं।  जब हम अपने मन को कोई भी प्रोग्राम देखकर फिर कार्य करते हैं तो उसमें हमें 100% सफलता मिलती हैं, एवं परीक्षा के परिणाम को भी हमें स्वीकार करना है और खुशियां बनानी है ना कि उदास , हताश, निराश होना हैं क्योंकि यह जीवन का अंतिम पेपर नहीं हैं हमें कोशिश करके फिर आगे बढ़ाना हैं पेपर पर लिखा गया असफलता का परिणाम हमारे जीवन का अंतिम परिणाम नहीं हैं कोशिश करना हैं आगे बढ़ाना हैं आदि शिक्षाओं से सभी विद्यार्थियों का मन हल्का हो गया एवं सभी खुश नजर आए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments