घोड़बंदर: “उलझन से उत्साह की ऒर” का कार्यक्रम न्यू होराइजन स्कूल में किया गया

0
444

घोड़बंदर,महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज़ मुलुंड सबज़ोन द्वारा पब्लिक प्रोग्राम “उलझन से उत्साह की ऒर” का कार्यक्रम न्यू होराइजन स्कूल, घोड़बंदर में किया गया । मुख्य वक्ता के रूप मे बी.के. शिवानी दीदी ने करीब ४५०० लोगों को सम्बोधित किया । कार्यक्रम की शुरुआत में राजयोगिनी डॉ. बी.के. गोदावरी दीदीजी, डॉ. बी.के. लाजवंती  दीदी और बी.के. शिवानी दीदी के साथ कई विशेष अतिथिगण ने दीप प्रज्वलन में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर 1. Sanjay Kelkar: – MLA, Thane 2. Captain Milan Kumar: – Commanding Officer, Naval Base 3. Rituparna Banerjee: – President, New Horizon Education Society 4. Mr. Naresh Manera: – Ex Deputy Mayor, Thane 5. Mr. Nilesh Sambre: – Founder – Jijau Shaikshanik SasthaS 6. Mr. Narayan Bablani: – Director, Xpressible LLP 7. Dr. Jyoti Nair: – Regional Director, New Horizon School 8. Mr. Manoj Gursahani: – Author & TED Speaker 9. Mr. Deepak Mejari: – President – Meadows Federation 10. Ms. Kanak Khaturia: – Master Chef, India 11. Mr. Millind Ballal: – Editor, Thane Vaibhav 12. Mrs. Revathi Srinivasan: – Director & Principal, Singhania School 13. Mr. Krishnan Rajamani: – Senior Director, Capegimini 14. Mr. Dharmu Vanjani: – CEO Natu Plastics 15. Mr. Jitendra Pardesi: – Dy. Supdt, Garden Dept, BMC 16. Mr. Ashok Jagiasi: – Renowned Businessman उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में बी.के. हर्षा बहन, घोड़बंदर सेंटर संचालिका ने सबका हृदय से स्वागत किया । बी. के. लाजवंती  दीदी ने हमारे जीवन में  उलझन क्यों आती है वो स्पष्ट किया एवं शुभ प्रेरणाएं दीं।

राजयोगिनी डॉ. बी.के. गोदावरी दीदीजी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि जब हमें भगवान का साथ मिल जाता है तो उलझन का कोई वजूद ही नहीं रहता । बी.के. शिवानी दीदी ने अति सुंदर शैली मे सृष्टि चक्र का राज़ समझाया अभी घोर कलियुग है । अभी हमें  हमारे श्रेष्ठ कर्मों से फिरसे सतयुग लाना है उसके लिए हर दिन की छोटी छोटी बातों में हमें क्या परिवर्तन लाना है उसकी समझ दी सबको राजयोग कोर्स करने के लिए प्रेरित किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें