बिजावर: भारतीय राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके पर शासकीय अनु जाति सीनियर कन्या छात्रावास बिजावर में हुआ आयोजन

0
174

बिजावर,मध्यप्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शासकीय अनु जाति सीनियर कन्या छात्रावास बिजावर में मेरी संस्कृति, मेरी पहचान ,मेरा देश मेरी शान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ परमात्म स्मृति द्वारा किया गया।
बीके प्रीति बहन ने कहां कि हमारी संस्कृति देवी देवताओं की संस्कृति है,इसलिए भारत को देवभूमि भी कहते हैं, हमारे यहां जब कोई भी अतिथि आते हैं तो हम उनका अभिवादन हाथ जोड़कर सर झुकाकर करते है जिसमें हेड, हार्ड, और हैंड तीनों झुकते है, इस प्रकार की हमारी संस्कृति और सभ्यता है क्योंकि हमारे यहां अतिथि देवो भव की संस्कृति प्राचीनकाल से है, आज हमारी दुनिया में पहचान हमारी संस्कृति और सभ्यता के कारण है तो हमें अपनी संस्कृति की धरोहर को अपने जीवन में धारण करके रखना होगा।

बीके रचना बहन, बीके प्रीति बहन ने नमस्ते कर सभी छात्राओं व छात्रावास अधीक्षिका माया बहन ,छात्रावास सहायक श्रीपाल कुशवाहा जी को नमस्ते कर सभी का अभिवादन किया।
छात्रावास अधीक्षक माया बहन को ईश्वरीय सौगात वा प्रभू प्रसाद  बीके प्रीति बहन ने देकर सेवा केंद्र पर आने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्राओं को प्रभू प्रसाद  वितरण किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें