मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरवड़ोदरा: ब्रह्माकुमारीज अटलादरा सेवाकेंद्र पर 26 जनवरी पर कार्यक्रम

वड़ोदरा: ब्रह्माकुमारीज अटलादरा सेवाकेंद्र पर 26 जनवरी पर कार्यक्रम

वड़ोदरा,गुजरात: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारीज अटलादरा सेवाकेंद्र पर सेवाकेंद्र इंचार्ज बीके डॉ अरुणा बहन जी ने क्लास के सभी भाई बहनों की उपस्थिति में तिरंगा झंडा लहराया और सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। 

अरुणा दीदी ने अपनी शुभकामनाओं में विशेष रूप से सभी को यह संकल्प कराया कि जैसे आज हम देश के विधि विधान के निर्माण के यादगार दिन यह तिरंगा झंडा लहरा रहे हैं वैसे ही सारे विश्व नाटक के विधि का विधान निर्धारित करने वाले शिव परमात्मा का झंडा भी घर-घर में लहराए। उसके लिए हम सभी को सच्ची सेवा से परमात्मा को प्रत्यक्ष करना है जो सारा विश्व यह  जान जाए की हमारा परमपिता शिव परमात्मा इस धरा पर आ गया और सच्चे सुख शांति का विधान और संसार रच रहा है। तो अब हम भी परमात्मा के इस महान कार्य में सहभागी बनें।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments