आबू रोड : ब्रह्माबाबा की जीवन आधारित ऐनिमेटेड फिल्म “THE LIGHT” का ट्रेलर हुआ रिलीज़

0
223

आबू रोड,राजस्थान : “THE LIGHT” फिल्म अपने ब्रह्माकुमारीज़  संस्था के साकार संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा की परमात्मा के प्रति अटूट प्रेम और विश्वास तथा उनके तन से परमात्मा दिश्निर्देश द्वारा माताओं बहनों के द्वारा विश्व कल्याण के कार्य के लिए जुल्मों एवं सितमों के सहन की क्रंदित करने वाली ऐतिहासिक घटना का सिनेमेटिक तरीके से प्रदर्शन दर्शकों के आँखों को सजल तथा मन को भावविभोर कर देंगी I  मनुष्य सृष्टी के आदि पिता पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की जीवन आधारित ऐनिमेटेड फिल्म “THE LIGHT” के ट्रेलर को ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के मुखिया राजयोगिनी आदरणीय दादी रतनमोहिनी  द्वारा रिलीज़ किया गया  इस अवसर पर संस्था के  वरिष्ठ पदाधिकारी बीके जयंती बहन- अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका, बी के मुन्नी दीदी-संयुक्त मुख्य  प्रशासिका, बी के संतोष दीदी – संयुक्त मुख्य प्रशासिका, बी के शशी दीदी – संयुक्त मुख्य प्रशासिका,  बी के शारदा दीदी, संसथान के महासचिव ब्रह्माकुमार निर्वेरभाई जी ,अतिरिक्त महा सचिव  ब्रह्माकुमार ब्रजमोहन भाई जी, संसथान के कार्यकारी सचिव मृत्युंजय भाई जी , मल्टीमीडिया प्रमुख बी के करुणा भाई जी तथा ज्ञानामृत प्रिटिंग प्रेस के डायरेक्टर बी के आत्माप्रकाश भाई जी   उपस्थित थे I

महिलाओं के जीवन, सम्मान, सुरक्षा एवं शिक्षा को  वर्षो से जो चर्चा का विषय रहा हैं लेकिन इस विषय पर ब्रह्मा कुमारीज़ के साकार संस्थापक  प्रजा पिता ब्रह्मा बाबा  (लेखराजकृपलानी जी ) द्वारा उनको ससक्त बनाने और विश्वकल्याण के कार्य में अमूल्य  योगदान देने के लिए परमातम  प्रेरित करना अति सराहनीय कार्य हैं Iइस फिल्म की कहानी संस्था के आदि लेखक जगदीश चन्द्र जी के लेखनी से लिखी किताब “एक अदभुत जीवन कहानी” से ली गई हैं I ब्रह्माकुमारीज़ एक आध्यात्मिक संगठन है जो 137 देशों में सफलतापूर्वक आध्यात्मिकता का संदेश को प्रसारित कर आम जन के जीवन को सुख शांतिमय  बनाने का कार्य करती है।

फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुजीत सरकार ने अपना सन्देश देते हुए और कहा की मैंने माउंट आबू में ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय का दौरा  किया हैं में यह सब देख कर आश्चर्य चकित रह गया की संसथान के सर्वोच्च प्रशासनिक पदों में महिलाये ही आसीन हैं और उन्होंने हमेशा पुरुषों के साथ साझेदारी में निर्णय लिए हैं l उनका यह सम्मान , समानता एवं विनम्रता आधारित नेतृत्व समूचे विश्व के लिए आदर्श मॉडल हैं I

सुजीत सरकार, ने आगे कहा की, उन्होंने बहुत सारी फिल्में बनाईं लेकिन इसफिल्म ने मुझे भावविभोर कर दिया कि कैसे यह संगठन वास्तव में महिलासशक्तिकरण के लिए कई काम करता है, जबकि दुनियामें, हम सभी केवल बात कर रहे हैं। ये एनीमेशन मूवी वाकई देखने लायक है l फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर सुजीत सरकार जी को उनके फिल्मो के लिए 5 नेशनल फिल्म  अवार्ड प्राप्त हुए  है I

फिल्म “THE LIGHT” के एनिमेशन डायरेक्टर भ्राता प्रसाद आजगांवकर नेअपने सन्देश में  कहा कि, “The Light” फिल्म की कहानी दादा लेखराज के जीवन आधारित हैं की कैसे एक समृद्ध हीरे के व्यापारी ने समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य अपनी सारी संपत्ति महिलायों की एक ट्रस्ट बनाकर उन्हें दे दी जिसका उद्देश्य सिर्फ मानवीय मूल्यों के बारे में जागरूकता फैलाना तथा आध्यात्मिकता के माध्यम से दुनिया में शांति और सद्भावना लाना हैं । एनीमेशन द्वारा इस सुंदर कहानी को रियलस्टिक बनाना काफी  चुनौतीपूर्ण काम था फिर भी मैंने इसमें कोई कसर नहीं छोडी हैं ।

फिल्म के एनीमेशन निर्देशक प्रसाद अजगांवकर ने कहा कि इफ्फी (IFFI) में प्रदर्शित सभी फिल्मों में से “द लाइट” ने मेरा दिल जीत लिया था  और मुझे कहना होगा कि इस प्रकार की फिल्में जनता को देखनी चाहिए, ताकि वे कुछ आध्यात्मिक संदेश लेजा सकें।

हम दादा लेखराज के जीवन को “The Light” फिल्म के जरिये देखने से यह पता चलता हैं की आध्यात्मिकता का मार्ग उतना कठिन नहीं है जितना हमने सोचा था। साथ ही दर्शकों को राजयोगी बनने के लिए प्रेरित करेगी ।मैं दृढ़ता से कहता हूं कि आज के युग एक ओर जहां हर जगह अराजकता और गड़बड़ी व्याप्तहै ऐसे में “The Light” फिल्म  देखना किसी  सुखद अनुभवसे कम नहीं  होगा।

मैं अपनी रचनात्मक टीम का भी आभारीहूँ – बीके सुशील, बीके अपर्णा, बीके शिखा और अन्य सभी बीके भाई-बहन जिन्होंने प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से इसके निर्माण में सहयोग दिया हैं ।

बी के मुन्नी दीदी (ब्रह्माकुमारीज़ की संयुक्त मुख्य प्रशासिका) ने कहा की मैं इस फिल्म को देख कर बहुत इमोशनल हो गई की किस तरह बाबा और दादियों ने कितना कुछ सहन किया था वो दृश्य सामने देख उनकी हिम्मत , त्याग , उमंग तथा उनकी तपस्या को याद दिला दिया  l आज तक यज्ञ के  इतिहास को हमने पढ़ा और सुना हैं लेकिन पहली बार यज्ञ के इतिहास को इस फिल्म के माध्यम से देखने मिला हैं I उन्होंने गॉडली वुड स्टूडियो के कार्यकारी निदेशक हरिलाल भाई को धन्यवाद दिया I

बीके जयंती दीदी (ब्रह्माकुमारीज़ की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका) ने कहा कि जब इस फिल्म को उन्होंने गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में देखा तो उन्हें ऐसा लगा जैसे गाँधी का नाम भारत में तो था ही लेकिन विश्व में उन्हें उनकी फिल्म के माध्यम से जान गया  उसी तरह से हम सबने तो बाबा को देखा ,जाना व पाया हैं लेकिन विश्व के लिए बाबा अब तक गुप्त रहें  लेकिन इस फिल्म के माध्यम से बाबा के नाम की और आध्यात्मिकता की प्रत्यक्षता  होंगी I

संस्थान  के महासचिव निर्वैर भाई जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस फिल्म को देखने से बहुत लोगों को लाभ होंगा क्योंकि परमात्मा शिव हैं ही विश्वकल्याणकारी , उनका अवतरण कैसे होता हैं  और उनका कर्तव्य क्या – क्या हैं उससे सभी अवगत होंगे साथ ही लोगो को संस्था की वास्तिवकता का पता चलेगा 

  संस्थान के इस  फिल्म के लिए गौरव की बात यह है की,  पिछले वर्ष नवम्बर  महीने में  गोवा में इंटरनॅशल फिल्म फेस्टीवल जो की भारत सरकार के सूचना एवं  प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयेाजित किया जाता है उसमे इस फिल्म की स्क्रिनींग हूई थी  तथा दर्शकों से काफी प्रशंसा मिली थी l  

यह फिल्म देश के सभी बडे शहरों में स्क्रीनिंग के लिए तैयार हैं शहर के निकटत ममल्टीप्लेक्स / थिएटर में शो की जानकारी प्राप्त करने के लिए  7733999936 इस नंबर पर ओमशांति WhatsApp कर सकतें है |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें