द्वादश ज्योतिर्लिंग भव्य झांकी निर्माण का हुआ भूमिपूजन …
भिलाई,छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 40 दिवसीय कार्यक्रम ” शिव पिता मेरे लिए है आया” के अंतर्गत आज ब्रह्मा वत्स सेक्टर 5 स्थित ”भद्रेश्वर महाकाल शिव मंदिर” में प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक संगठित रूप में राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया।
तत्पश्चात सभी ब्रह्मा वत्सो ने सेक्टर 5 में सम्पूर्ण मौन में रहकर विश्व शांति के लिए प्रभात फेरी निकाली।
अंतर्दिशा भवन परिसर में द्वादश ज्योतिर्लिंग की भव्य अलौकिक झांकी निमार्ण का श्री फल फोड़कर भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने भूमिपूजन किया।