मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरछतरपुर: सर्व का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए व्यवहार में सरलता, वाणी...

छतरपुर: सर्व का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए व्यवहार में सरलता, वाणी में मधुरता और दृष्टि में शीतलता चाहिए – बीके शैलजा

छतरपुर, मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण में लगे हुए वर्कर्स के लिए आयोजित कार्यक्रमआगे बढ़ने के लिए हमें सर्व की दुआएं चाहिए क्योंकि दुआएं लिफ्ट का काम करती हैं और हमें जल्दी ही उन्नति के शिखर पर पहुंचा देती हैं। अपनों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हमारे व्यवहार में सरलता, वाणी में मधुरता और दृष्टि में शीतलता चाहिए। अपना और अपनों का ध्यान रखने के लिए एक- दूसरे की भावनाओं को समझना और उसकी कद्र करना बेहद जरूरी है। व्यक्ति किसी काम से छोटा या बड़ा नहीं बनता बल्कि वह अपनी सोच से छोटा या बड़ा बनता है।
उक्त उद्गार ब्रह्माकुमारीज किशोर सागर द्वारा छतरपुर गोरगांय स्थित मेडिकल कॉलेज निर्माण में लगे हुए सभी वर्कर्स के लिए आयोजित कार्यक्रम में छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा ने व्यक्त किये।
इस कार्यक्रम में बीके रमा ने परमात्मा का सत्य परिचय और उनको याद करना क्यों जरूरी है इस पर प्रकाश डाला। बीके कल्पना ने सभी को नशामुक्ति की प्रदर्शनी समझाते हुए कहा कि हमें अपने जीवन को अपनों के लिए और धन को श्रेष्ठ कर्म करने के लिए बचाना है तो नशे को दूर भगाना होगा।
इस अवसर पर पी डब्ल्यू डी (भवन) कार्यपालन यंत्री के एस परस्ते, उपयंत्री सुनील कुमार जैन, अकाउंट प्रोजेक्ट ऑफिसर राजेश रूपालिया, ठेकेदार मनीष भाई सहित बीके दुष्यंत भाई बीके मोहिनी एवं समस्त निर्माण कार्य में लगे हुए वर्कर उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य बात यह रही की कई वर्कर्स ने नशे को ना किया और प्रतिज्ञा की कि हम कभी भी किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करेंगे।
उपयंत्री सुनील कुमार जैन जी ने कार्यक्रम के लिए सभी का धन्यवाद किया और सभी से अपील की कि सभी अपने-अपने लिए व्यसन मुक्ति अभियान चलाएं। तत्पश्चात बहनों द्वारा सभी को ईश्वरीय स्लोगन, साहित्य एवं प्रसाद भेंट किया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments