राजसमंद राजस्थान: शिव जयंती के उपलक्ष में बहुत सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान माउंट आबू से ओम शांति मीडिया के संपादक ब्रह्मा कुमार गंगाधर भाई , उदयपुर की ब्रह्माकुमारी रीता दीदी तथा ब्रह्माकुमारी पुनम राजसमंद हाजिर रहें . परमात्मा के अवतरण के 88 के शिव जयंती पर ब्रह्मा कुमार गंगाधर भाई ने कहा कि परमपिता परमात्मा शिव को भोलेनाथ कहते हैं वे इतने भोले हैं कि हमसे कोई वास्तु वैभव नहीं लेते. कड़वाहट, बुराइयां कमियां लेकर हमें सुख शांति प्रदान करते हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग पर फूल और अर्पित करते हैं लेकिन परमात्मा को केवल हमारा सच्चा प्रेम चाहिए. इस महाशिवरात्रि पर उन्हें भले आप कुछ अर्पित करें ना करें लेकिन उन्हें साक्षी मानकर पांच संकल्प खुद से करें – पहला मन को साफ करो औरों को माफ करो, दूसरा संकल्प माया के गुलामी को सदा के लिए विदाई करे ,तीसरा संकल्प ना रूठे ना औरों को दुख दे, चौथा उदासी से मुख मोड़े और प्रभु से नाता जोड़े पांचवा मन और बुद्धि की सफ़ाई कर परमात्मा को दिल से याद करे। अपनी बुराइयों को त्याग कर अपना जीवन सफल बनाएं . ब्रह्माकुमारी रीता दीदी ने कहा कि हमें सुख देना है और अपने सच्चे दिल से परमात्मा को सामने रखते हुए प्रतिज्ञा करनी है कि आज से हम परमात्मा के मार्ग पर चलकर प्रभु संदेश घर-घर पाहुचेंगे. इस मौके पर राजसमंद की विधायक दीप्ति बहन ने कहा कि मैं बचपन से ज्ञान में चलती थी जिसने मुझे ध्यान करने का सिखाया. मैं परमात्मा शिव ज्योति बिंदु को देखती थी, मेरी एकाग्रता बढ़ती गई जो पढ़ई में मुझे बहुत काम आया है. मैं ब्रह्माकुमारी संस्था की सदस्य हूं और मुझे यहाँ आकार बहुत ऊर्जा मिलती है. यहां का परिवर्तन यहां की बहनों का त्याग – तपस्या आकर्षित करती है. मुझे यहां सुकून मिलता है.अंत में ब्रह्माकुमारी पुनम राजसमंद संचालिका ने धन्यवाद दिया और गौरी बहन ने स्वागत किया . कार्यक्रम बहुत ही उमंग और उत्सव से सफल हुआ.
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर राजसमंद: यहां आने से मन को सुकून मिलता है – विधायक दीप्ति...