तपस्याधाम” हाथरस(उ.प्र.) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय “तपस्याधाम” द्वारा आज महा शिवरात्रि पर्व पर शिव बाबा की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ शिव बाबा की पूजा अर्चना करके किया। शोभायात्रा ने नगर के मुख्य मुख्य बाजारों में भ्रमण किया। शिव बरात में सुंदर सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। हाथ में शिव ध्वज लिए हुए श्वेत वस्त्रधारी ब्रह्मवत्सों ने जयकारे लगाए । यात्रा के मध्य में कई जगह शिव बाबा का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। अंत मे शोभायात्रा ब्रह्माकुमारीज़ तपस्या धाम पर संपन्न हुई। जहाँ ध्वजारोहण के पश्चात मंचीय कार्यक्रम हुआ।
मंचीय कार्यक्रम में,नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष बहिन श्वेता चौधरी, बीजेपी जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, प्रमुख समाजसेवी डॉ.विकाश शर्मा, , जनपद प्रभारी राजयोगिनी सीता दीदी जी, समाजसेवी अंकित गौड़, रामेश्वर दयाल त्यागी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके भावना बहिन, कुशल संचालन कर रहे एडवोकेट अतुल आँधीवाल,बीके सीमा बहिन, आदि गणमान्य अतिथियों की उपस्थित में शिवबाबा पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सभी मेहमानों के सम्मान में कुमारी वैष्णवी ने स्वागत नृत्य पेश किया
कार्यक्रम में हाथरस जनपद प्रभारी ब्रह्माकुमारी सीता दीदी ने कहा शिवलिंग पर तीन रेखाएं परमात्मा द्वारा रचे गए तीन देवताओं की ही प्रतीक है। परमात्मा शिव तीनों लोकों के स्वामी हैं। तीन पत्तों का बेलपत्र और तीन रेखाएं परमात्मा के ब्रह्मा, विष्णु, शंकर के भी रचयिता होने का प्रतीक हैं। वे प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा सतयुगी दैवी सृष्टि की स्थापना, विष्णु द्वारा पालना और शंकर द्वारा कलियुगी आसुरी सृष्टि का विनाश कराते हैं। इस सृष्टि के सारे संचालन में इन तीनों देवताओं का ही विशेष अहम योगदान है।
नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष बहिन श्वेता चौधरी ने कहा कि जब मेरा यहाँ आना होता है तो यहाँ बहुत ही सुखद शांति का अनुभव होता है।
बीजेपी जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा महाशिवरात्रि पर पहली बार यहाँ तपस्या धाम पर आने का सुअवसर मिला। मुझे यहाँ आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। वास्तव में ये ब्रह्माकुमारी दीदियां भारत ही नही वरन विश्व मे श्रेष्ठ कार्य कर रही है।
प्रमुख समाजसेवी डॉ. विकाश शर्मा जी ने शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा समाज सुधार के लिए जो ज्ञान दिया जा रहा, ऐसा ज्ञान व शिक्षाए दुनियां में कहीं नही है। अगर चरित्र निर्माण का कार्य अगर कोई कर रहा है वह एकमात्र यह ईश्वरीय विद्यालय है। जो मात्र भारत मे ही नही वरन विश्व स्तर पर यह श्रेष्ठ कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में सुंदर सुंदर नृत्य, नाटक के द्वारा अपनी प्रस्तुति देकर बच्चों ने सभी का मन मोहा।
“बाबा तो प्यार का सागर है” सुंदर गीत बहन प्रीती ने सुनाकर शमा बांध दिया।
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका स्थानीय प्रभारी ब्रह्मा कुमारी भावना ने कहा कि समय बहुत तीव्र गति से आगे जा रहा है। कोई भी श्वांस मनुष्य की अंतिम श्वांस हो सकती है। यदि यह अमूल्य समय आपने गंवा दिया तो आपको पछताने का मौका भी नहीं मिलेगा।
मंचासीन सभी अतिथियों ने संगठित रूप से शिव ध्वजारोहण कर मन वचन कर्म से पवित्र रहने का संकल्प लिया।
दाऊजी से समाजसेवी अंकित गौड़,बीके सीमा बहिन, बीके रश्मि बहिन, रामेश्वर दयाल शर्मा आदि ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
इस मौके पर बी. के. शोभा बहिन, किरन कपूर, प्रिंसिपल राधा अग्रवाल , संगीता गर्ग,गौरव अग्रवाल, मिथलेश बहिन, बबिता बहिन, रेनू बहिन, केशव देव शर्मा,लक्की भाई, राधे भाई, बंटी भाई, करन भाई,राधा बहिन, गोपी बहिन आदि गणमान्य उपस्थित रहे।