मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरमरोली: ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र द्वारा शिव जयंती तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के निमित्त...

मरोली: ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र द्वारा शिव जयंती तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के निमित्त “मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण में महिलाओं का योगदान” विषय पर प्रवचन

मरोली,गुजरात: ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र द्वारा शिव जयंती तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के निमित्त विशेष “मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण में महिलाओं का योगदान” विषय पर प्रवचन तथा परमात्मा शिव, शंकर जी तथा अंबे मां और लक्ष्मी जी ( शिव शक्तियों ) की चैतन्य झांकी भी सजाई गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए ब्र.कु. गीता दीदी , श्रीमती योगिना पटेल ( सरपंच ), श्रीमती पल्लवी जोशी ( महिला सपोर्ट सेंटर_प्रमुख), ब्र.कु. मुकेश बहन तथा अन्य  विशिष्ट महानुभव। 

शिव ध्वज लहराने के बाद ब्र.कु. गीता दीदी , श्रीमती योगिना पटेल ( सरपंच ), श्रीमती पल्लवी जोशी ( महिला सपोर्ट सेंटर_प्रमुख), ब्र.कु. मुकेश बहन। 

श्रीमती पल्लवी जोशी ( महिला सपोर्ट सेंटर प्रमुख) को सौगात अर्पण करते हुए राजयोगिनी ब्र.कु. गीता दीदी। साथ में श्रीमती योगिना पटेल ( सरपंच )

ब्र.कु. मुकेश बहन परमात्मा का परिचय देते हुए, साथ में मंचस्थ ब्र.कु. गीता दीदी , श्रीमती योगिना पटेल ( सरपंच ), श्रीमती पल्लवी जोशी ( महिला सपोर्ट सेंटर_प्रमुख)

कार्यक्रम में उपस्थित लभार्थी। 

आरती करते हुए ब्र.कु. गीता दीदी , श्रीमती योगिना पटेल ( सरपंच )

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments