नई दिल्ली: 88वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष्य में- केंद्रीय सरकार आवासीय परिसर, देव नगर में जन जन को मिला शिव संदेश

0
42

– ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिखाए जाने वाले राजयोग की आज सभी को आवश्यकता है: भ्राता विशेष रवि (MLA करोल बाग)

  जीवन में सुख और शांति प्राप्त करने का मार्ग सिर्फ ब्रह्माकुमारीज़ सिखाते है: मनदीप कौर बक्शी (अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल एवं पूर्व निगम पार्षद)

-सकारात्मक संकल्पों से होगा जीवन का परिवर्तन, “मैं परमात्मा का बच्चा हूँ” सुबह उठते ही करें ये संकल्प: राजयोगिनी बी के पुष्पा दीदी जी।

करोल बाग, नई दिल्ली: 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती पर केंद्रीय सरकार आवासीय परिसर, देव नगर कारोल बाग क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज़ पांडव भवन, करोल बाग द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 400 से अधिक भाई बहनों ने भाग लिया तथा शिवजयंती के रहस्य को समझ, शिव पिता का सच्चा सच्चा परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के MLA भ्राता विशेष रवि जीशिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष एवं पूर्व निगम पार्षद बहन मनदीप कौर बक्शी जी, ब्रह्मकुमारीज पांडव भवन के डायरेक्टर राजयोगिनी बी के पुष्पा दीदी जी, बी के विजय बहन जी(वरिष्ट राजयोग शिक्षिका) सहित विभिन्न वर्गों से गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए। पुष्प गुच्छ एवं बैज द्वारा मंचासीन महानुभूतियो का सत्कार किया गया।

अपने संबोधन में भ्राता विशेष रवि (MLA करोल बाग) ने कहा, ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिखाए जाने वाले योग की आवश्यकता आज सभी को है, मौन का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा “शब्दों से सिद्ध न होने वाला कार्य भी मौन से सिद्ध होता है”।

राजयोगिनी बी के पुष्पा दीदी जी(डायरेक्टर ब्रह्मकुमारीज पांडव भवन करोल बाग) ने सभा को ओम शांति का अर्थ समझाया तथा आत्मा के सत्य स्वरूप का विस्तार करते,परमात्मा की पहचान से रूबरू कराया। सकारात्मक संकल्पों से और परमात्मा के साथ सर्व संबंधों से जीवन को सुखमय बनाने के प्रेरणा भी दी।

अपने वक्तव्य में बहन मनदीप कौर (शिरोमणि अकालीदल अध्यक्ष एवं पूर्व निगम पार्षद) ने कहा की जीवन में सुख और शांति प्राप्त करने का मार्ग ब्रह्माकुमारीज़ सिखाते है, उन्होंने बताया की जबसे मैं इस संस्था से जुड़ी हूं , बड़े से बड़ी समस्या आसानी से पार कर लेती हूं।

सभा में अनेक वर्गों के कई गणमान्य व्यक्ति- श्री इंद्रजीत (जॉइंट डायरेक्टर, ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार), अनिल गर्ग (डायरेक्टर Aadhar Stumbh Township Pvt Ltd) पीतमपुरा राकेश चौहान (Asst commandant, Costal guard) विनय कुमार (Asst Section Officer, Ministry of Commerce) भ्राता अरोरा(Asst Section Officer, Dwarka Court) हरी सिंह कोचर (डायरेक्टर, Kochhar International Hotel) राम रिच पल गोयल (डायरेक्टर,Hari Om Marbles) राम कुमार रोहिल्ला (डायरेक्टर, lark Bags) राकेश कुमार (President RWA देव नगर ) सुमित कुमार रंजन ( RWA convener CPWD Residents Welfare Association) भागवत प्रसाद गुप्ता (President, Delhi Crossbow Shooting Association) भी सम्मिलित हुए।

बी के विजय बहन जी(वरिष्ट राजयोग शिक्षिका) द्वारा जीवन को तनाव मुक्त बनाने में राजयोग की विशेष भूमिका स्पष्ट की गई। 15 वर्षो से राजयोग के नियमित अभ्यासी कपिल भाई ने अपने जीवन का अनुभव द्वारा सभा को प्रेरित किया । संस्था का परिचय राजीव भाई ने दिया।

कुमारी विधि और कुमारी शिवि ने शिव बाबा की  महिमा के गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत  किया। मनोरंजक नृत्य नाटिका (Birth certificate of GOD) द्वारा परमात्मा के परिचय , दिव्य अवतरण, कर्तव्य तथा सर्व आत्माओं के साथ उनके संबंध के रहस्य को उजागर किया गया।

डॉ दिनेश भाई ने कुशलता पूर्वक मंच संचालन किया।विशिष्ट अतिथियों को टोली और सौगात भेंट की गई।अंत में सभी को ईश्वरीय साहित्य एवं प्रसाद दिया गया।

ब्रह्मकुमारीज पांडव भवन करोल बाग में शिवरात्रि के उपलक्ष्य मे ध्वजारोहण का कार्यक्रम रहा जिसमे मुख्य रूप से श्री दिनेश दास जी (फादर,बैपटिस्ट चर्च करोल बाग), राजयोगिनी बी के पुष्पा दीदी जी(डायरेक्टर ब्रह्मकुमारीज पांडव भवन करोल बाग),श्री अक्षय कपूर (संयोजक, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ,भारतीय जनता पार्टी,दिल्ली प्रदेश),  भ्राता जगमोहन जी(निर्देशक,रेडिसन होटल), भ्राता रोहित कुमार सिंगला (Chartered Engineer & Senior Insurance Loss Assessor New Delhi) मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें