जयपुर: ब्रह्माकुमारीज संस्था के साकार संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा के जीवन पर आधारित एनिमेटेड फिल्म the light … आईकॉनिक राज मंदिर सिनेमा हॉल में 3 मार्च रविवार को रिलीज हुई

0
331

जयपुर,राजस्थान: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जयपुर राजापार्क की पूनम दीदी जी के निर्देशन में ब्रह्माकुमारीज संस्था के साकार संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा  के जीवन पर आधारित एनिमेटेड फिल्म the light … जयपुर के आईकॉनिक राज मंदिर सिनेमा हॉल में 3 मार्च रविवार को रिलीज हुई। जिसका  कैंडल लाइटिंग कर बड़े ही धूमधाम से पोस्टर विमोचन भी किया।
और मुख्य अतिथि के रूप में  मूवी को देखने के लिए पधारे कामर्स इंडस्ट्री के कमिश्नर एवं रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर महेंद्र कुमार पारक जी, जनसभा निवारण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज सोनी जी, दूरदर्शन जयपुर केंद्र प्रमुख एवं उप महानिदेशक सतीश देपाल जी, खंडेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की प्रिंसिपल डॉक्टर अंजु गुप्ता जी, मंगला सरिया के ओनर राजस्थान स्टील चैंबर के अध्यक्ष सीताराम जी अग्रवाल, राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर एवं रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी सोमेंद्र हर्ष जी, पंजाबी महासभा एवं राजापार्क व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि नैय्यर जी, विद्याधर नगर विधानसभा के संयोजक एवं नगर निगम ग्रेटर में अध्यक्ष पद पर कार्यरत राजेंद्र करोड़िया जी, कामर्स इंडस्ट्री के कमिश्नर एवं रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर महेंद्र कुमार पारक जी| आये हुए सभी अतिथियों ने अपनी शुभकामनाएं भी व्यक्त की.

सभी दर्शकों ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है | वह महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण है
यह फिल्म आध्यात्मिक अनुभवों और संदेशों को साझा करने का एक नया माध्यम है।
“द लाइट” फिल्म अध्यात्मिक मूल्यों और विचारों को प्रोत्साहित करती है जो हमें जीवन के उद्देश्य की ओर देखने के लिए प्रेरित करते हैं।
ब्रह्माकुमारीज की इस फिल्म को देखने के बाद, लोग आत्म-जागरूकता और आध्यात्मिकता के प्रति अधिक उत्सुक होते नज़र आए।
इस आध्यात्मिक फिल्म का उद्घाटन एक सफल और दिलचस्प आयोजन के रूप में हुआ, जिसमें संगीत, कला और संवादों का समाहार था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें