बिजावर: पिचकारी की धार गुलाल की बौछार और ईश्वरीय प्यार यही है सच्चा होली का त्यौहार

0
130

बिजावर,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी विद्यालय में आध्यात्मिक होली का पर्व मनाया गया इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल कलाकारो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर छतरपुर से पधारी बी के राम दीदी ने सात रंगों का तिलक लगा कर होली पर्व में अपने अंदर की बुराइयों का दहन करने एवं इस पर्व पर अंदर के अंधकार को जलाएं और परमात्मा के दिव्य गुणों को अपने अंदर सजाये तथा सात रंगों का जीवन में महत्व बताया।

प्रोग्राम में पधारे विशेष अतिथि बिजावर सब जेल प्रभारी भ्राता मुकेश माझी, रिटायर्ड मिलिट्री इंस्पेक्टर उमेश सिंह, जनपद पंचायत बाबू ओमप्रकाश गुप्ता ने ने इस अवसर पर परमात्मा का ध्वज फहराया एवं शिव आरती की। जेलर साहब ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। बीके राम दीदी ने आए हुए विशेष अतिथियों को ईश्वरीय सौगात एवं प्रभु प्रसाद दिया गया। अंत में ईश्वरीय प्रसाद सभी को वितरण कर प्रोग्राम का समापन किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें