मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रदापोली: टेटवली (श्रीरामपुर) में १६-एप्रिल को श्रीराम संस्कार केंद्र द्वारा श्रीराम मंदिर...

दापोली: टेटवली (श्रीरामपुर) में १६-एप्रिल को श्रीराम संस्कार केंद्र द्वारा श्रीराम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ

दापोली, महाराष्ट्र: रत्नागिरी जिल्हे के दापोली स्थित टेटवली (श्रीरामपुर) में १६-एप्रिल को श्रीराम संस्कार केंद्र द्वारा श्रीराम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जगदम्बा भवन, पुणे से आदरणीय राजयोगी ब्रह्माकुमार दशरथ भाई को आमंत्रित किया था। अपने वक्तव्य में दशरथ भाई ने कहा, जैसे श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहते है, वैसे हमें भी अपने जीवन में हर कार्य मर्यादा अनुसार करना चाहिए। श्रीराम के जीवन के दिव्य गुणों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए, तभी इस संसार में रामराज्य बहोत जल्दी ही आएगा।  

इस कार्यक्रम में अन्य अतिथि जैसे पद्मश्री कर्मवीर दादा इदाते (सदस्य, निति आयोग उपसमिति, भारत सरकार), प. पू. कनीफनाथ महाराज (श्रीक्षेत्र नानिजधाम), शिक्षणाचार्य बिपिन दादा पाटने और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें। 

१५-अप्रैल से १७-अप्रैल चले इस भव्य कार्यक्रम में श्रीराम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठापना हुईं, शहर में झांकी का और कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments