मण्डला: ब्रह्माकुमारीज की “द लाइट” मूवी देखने मण्डला शहर के साथ गाँव गाँव के लोग किंगफिशर पहुँचें

0
309

परमात्म अवतरण और महिला सशक्तिकरण पर आधारित ब्रह्माकुमारीज की “द लाइट- एक आंतरिक यात्रा” मूवी का किंगफिशर थिएटर में शुभारंभ किया गया

मण्डला,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा निर्मित परमात्म अवतरण और महिला सशक्तिकरण पर आधारित ब्रह्माकुमारीज की “द लाइट- एक आंतरिक यात्रा” मूवी का किंगफिशर थिएटर में शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, स्वामी शारदात्मानन्द स्वामी जी, स्वामी योगी रामेश्वरनाथ जी, श्रमजीवी पत्रकार परिषद के संभागीय उपाध्यक्ष भ्राता हनुमान तिवारी, श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष भ्राता नीरज अग्रवाल, पत्रकार भ्राता रोहित बघेल, भ्राता देवेंद्र चौधरी, भ्राता लखन भांडे, भ्राता शाकिर खान, समाजसेविका बहन श्रीमती उमा यादव, समाजसेविका बहन गीता साहू, समाजसेविका सरिता अग्निहोत्री, पतंजलि योगपीठ के योग शिक्षिका बहन अर्चना देशमुख एवं ब्रह्माकुमार भाई बहन सहित मण्डला शहर और गांव के लोग उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया , उसके बाद सभी ने मूवी देखी।

ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने बताया कि महिलाओं द्वारा संचालित विश्व की सबसे बड़ी आध्यात्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थापना की अद्भुत गाथा एवं साकार संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा के जीवन के सत्य प्रसंगों पर आधारित एक प्रेरणादायक कहानी ब्रह्माकुमारीज़ गॉडलीवूड स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म ‘द लाइट’ पिताश्री ब्रह्मा के जीवन पर लिखी गई किताब ‘एक अद्भुत जीवन कहानी’ पर आधारित है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर गॉडलीवुड स्टूडियो के डायरेक्टर ब्रह्माकुमार हरिलाल भाई जी एवं क्रिएटिव प्रोड्यूसर विश्व प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक शूजीत सरकार जी हैं। ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक का नाम लेखराज खूबचंद कृपलानी के नाम से जाना जाता था। वह अमीर और संपन्न हीरे व्यापारी की है, जिसने अपनी सारी संपत्ति एक ट्रस्ट के नाम कर दी, जिसका लक्ष्य महिलाओं को सशक्त बनाना, साथ ही मानवीय मूल्यों के बारे में जागरूकता फैलाना और आध्यात्मिकता के माध्यम से दुनिया में शांति और सद्भाव लाना था।

स्वामी शारदात्मानन्द स्वामी जी ने ब्रह्मा बाबा कि बहुत तारीफ की और ब्रह्मा बाबा के साथ के अनुभव को साझा करते हुए ब्रह्माकुमारीज की बहुत प्रशंसा की। योगी रामेश्वरनाथ स्वामी जी ने कहा कि इस संस्था से सभी को जुड़ना चाहिए और उनके द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए।  भ्राता हनुमान तिवारी जी ने ब्रह्माकुमारीज की बहनों के त्याग तपस्या को मूवी में देखकर उनके समर्पण भाव की बहुत प्रशंसा की। भ्राता नीरज अग्रवाल जी ने इस ब्रह्माकुमारीज की मूवी की बहुत सराहना की और इस मूवी की निर्माता और ब्रह्माकुमारीज संस्थान की बहुत तारीफ की। समाजसेविका बहन सरिता अग्निहोत्री जी ने इस मूवी की बहुत प्रशंसा की। और कहा कि यह संस्था स्वयं भगवान द्वारा स्थापित की है। सभी ने इस मूवी की बहुत प्रशंसा की औऱ सभी ने इस मूवी के अनुभव साझा किया।

ब्रह्माकुमारीज की “द लाइट” मूवी का शो के अंतिम दिन पहुंची भीड़

मण्डला –  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा निर्मित परमात्म अवतरण और महिला सशक्तिकरण पर आधारित ब्रह्माकुमारीज की “द लाइट- एक आंतरिक यात्रा” मूवी का शो किंगफिशर थिएटर में  सम्पन्न हुआ। यह शो 26 से 28 अप्रैल तक चला। तीनो दिन इस शो को देखने  मण्डला जिले के गणमान्य सहित शहर और गांव से लोग पहुँचें। इस मूवी के शो का शुभारम्भ के बाद अंतिम दिन शहर के गणमान्य सहित अधिकाधिक संख्या में लोग पहुँचें। जिसमें गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉक्टर भ्राता शरद नारायण खरे, सरस्वती स्कूल के प्रिंसिपल भ्राता कमलेश अग्रहरि जी, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर बहन निहारिका जी, समाजसेविका बहन नीलम खरे एवं निर्मला ज्योति के प्रिंसिपल बहन ललिता कुजूर सहित समस्त स्टाफ, ऑर्चिड स्कूल के प्रिंसिपल बहन आकांक्षा तिवारी सहित स्टाफ एवं डिंडौरी, शहपूरा, निवास, बिछिया से अन्य लोग अधिक से अधिक संख्या में किंगफिशर पहुंचे।

किंगफिशर में मूवी का यह आयोजन ब्रह्माकुमारीज मण्डला के द्वारा किया गया ।जिसमें ब्रह्माकुमारीज मंडला क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, ब्रह्माकुमारीज लक्ष्मी बहन, ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन एवं ब्रह्माकुमारीज के भाई बहन भी उपस्थित रहे। भ्राता प्रो.शरद नारायण खरे जी ने इस मूवी की बहुत प्रशंसा की और कहा कि ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक ब्रह्मा बाबा ने विश्व को शांति के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर इस ब्रह्माकुमारीज की स्थापना की है। भ्राता कमलेश अग्रहरि जी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज में सिखाये जाने वाले ज्ञान के  द्वारा ही पूरे विश्व मे शांति की दुनिया की स्थापना जरूर होगी।

बहन ललिता कुजूर  ने कहा कि इस मूवी के द्वारा सभी को अध्यात्म से जुड़ने की बात बताई और ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक और ब्रह्माकुमारीज बहनों ने समाज के कल्याण के लिए अपना सब कुछ त्याग किया। बहन निहारिका जी ने कहा सभी को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के द्वारा बताए जाने वाले ज्ञान को अपने जीवन मे धारण कर सभी को प्रेम, सुख शांति प्रदान करना चाहिए। बहन नीलम खरे ने कहा कि अपने जीवन को सुख शांति से भरपूर करने के लिए ब्रह्माकुमारीज से जरूर जुड़ना चाहिए। अन्य लोगों ने इस मूवी की बहुत प्रशंसा की। लोगों ने  ब्रह्माकुमारीज द्वारा बताए जाने वाले ज्ञान को धारण करने और राजयोग सीखने के लिए अपनी इच्छा जताई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें