नई दिल्ली: ग्लोबल लीडर्स अवॉर्ड और समिट में डॉ बिन्नी को स्पिरिचुअल इनफ्लुएंसर के अवार्ड से सम्मानित किया गया यह विशेष अवार्ड उनको आध्यात्मिक प्रभावशाली व्यक्तित्व ( Spiritual Influencer of the Year)सम्मान मिला । डॉक्टर बिन्नी को यह अवार्ड विशेष रूप से आध्यात्मिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कई मीडिया व समाज उत्थान की संस्थाओं के संयुक्त संयोजन से किया गया, कार्यक्रम में मीडिया सोशल मीडिया वह फिल्म टीवी जगत के विशिष्ट लोगों ने भी भाग लिया । डॉक्टर बिन्नी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे भीतर आध्यात्मिक जीवन मूल्य रूपी लीडर्स को जागृत कर हम स्वयं देश व समाज कल्याण उत्थान कर सकते हैं । कार्यक्रम में मीडिया, फिल्म जगत, महत्वपूर्ण कार्य क्षेत्र में अपनी उपलब्धि प्रदान करने वाले हस्तियों को भी सम्मानित किया गया ।
डॉ बीके बिन्नी ने दिल्ली में आयोजित इंटरफेथ (Celebrations of Hope Interfaith Event) कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रही व सर्व धर्म सम्मेलन को भी संबोधित किया । इस कार्यक्रम में चिली के एंबेसडर व दिल्ली के प्रमुख बिशप ने भी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया । मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष डॉ संदीप मारवाह द्वारा आयोजित (Asian Unity Day Celebrations at Marwah Studio Delhi) एशियाई यूनिटी डे में भी डॉक्टर बिन्नी विशिष्ट अतिथि रही ।