इंदौर: श्री रामकृष्ण धाम मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर

0
98

इंदौर,मध्य प्रदेश। राजयोग मेडिटेशन केंद्र रानी बाग द्वारा कृष्णणोदय नगर स्थित श्री रामकृष्ण धाम मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर ( एकता समर कैंप ) समापन सत्र में उपस्थित रहे- (1) माननीय भ्राता कैलाश यादव जी (वरिष्ठ हाईकोर्ट एडवोकेट  )  (2) माननीय भ्राता  जगदीश परिहार जी( प्रिंसिपल जगदाले हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल)  (3) बहन गीता कुशवाहा ( लक्ष्मी विधवा महिला फाउंडेशन की राज्य समन्वयक )  (4)  ब्रह्माकुमारी भुवनेश्वरी बहन ( संचालिका रानी बाग सेवा केंद्र) (5) माननीय भ्राता बाबूलाल लोदवाल जी। (6) हर्षा अकोटकर ( प्रोफेसर) (7) ब्रह्माकुमारी रानी बहन। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर एवं अतिथियों के स्वागत के साथ की गई। अतिथियों ने कार्यक्रम के प्रति शुभ प्रेरणाएं व्यक्त की। इस पांच दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर में 5 दिनों तक बच्चों को अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग वक्ताओं ने हर्षा बहन , भूमिका बहन आदि ने  गुड हैबिट्स,मेमोरी ट्रैक्स , एकाग्रता आदि विषयों पर लेक्चर दिए  साथ ही ब्रह्माकुमारी भूनेश्वरी बहन ने अभिभावकों के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने कर्मों के प्रति अटेंशन दे। क्योंकि आप सभी अपने बच्चों के लिए रोल मॉडल है। कभी भी अपने बच्चों को दूसरे बच्चों से कंपेयर ना करें। इससे बच्चों के अंदर अपने प्रति हीन भावना जागृत होती है। आगे उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी गलत नहीं है। लेकिन कितना उसको यूज़ करना है। इसका बच्चों को सही ज्ञान देना चाहिए। कुमारी प्रियंका एवं कुमारी नैना बहन ने बच्चों को मार्शल आर्ट एवं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी  कार्यक्रम की अगली कड़ी में डांस कॉम्पीटिशन रखा गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। तत्पश्चात समर कैंप  में आयोजित प्रति स्पर्धा जैसे की चेयर रेस ,बैलून रेस ,पेंटिंग कॉम्पीटिशन, आर्ट एंड क्राफ्ट  आदि में विनर रहे। बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। अतः सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद दिया गया। अंत में मंच का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारी रानी बहन ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें