धमतरी,छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समर कैंप का आयोजन किया गया | समर कैंप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे माननीय भ्राता अंजनेय वार्सनेय जी ,पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी , माननीय भ्राता कपिल मनुजा जी नेशनल ऑफिसर , फाउंडर प्रेसिडेंट JCI धमतरी शाइन , ब्रह्मा कुमारी सरिता दीदी जी, प्राजक्ता दीदीजी |
सर्वप्रथम बच्चो ने Divine Sapling थीम पर अरुणिमा के जीवन कहानी को लेकर बहुत सुन्दर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कि | जिससे बच्चो ने सिखा संकल्प यदि ऊँचा हो तो कोइ भी बाधा अपने लक्ष से दूर नहीं कर सकती | मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय भ्राता अंजनेय वार्सनेय जी ने बच्चो को मूल्यों का महत्व समझाते हुए तीन मूल्यों की व्यक्तिगत मूल्य , सामाजिक मूल्य , राष्ट्रिय मूल्य को विस्तार से समझाते हुए उसका अपने जीवन में क्या महत्व है समझाया |उन्होंने आगे कहा जैसा नाम है संस्कार समर कैंप तो निशित रूप में संस्कार समर कैंप में बच्चों का मुल्यानुगत विकास विकास होगा |
माननीय भ्राता कपिल मनुजा जी नेशनल ऑफिसर , फाउंडर प्रेसिडेंट JCI धमतरी शाइन ने बच्चो को राजयोग मैडिटेशन का महत्व समझाया और कहा मै खुद यहाँ ब्रह्मा कुमारी में आकर मोटिवेशन लेता हूँ , मुझे यहाँ बहुत अच्छा लगता है | बच्चे बहुत भाग्यवान है जो अभी से उनको इतनी अच्छी ज्ञान की बाते सिखने समझने को मिल रही है |
ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने कहा बच्चो के अन्दर सहयोग की भावना होनी चाहिए | और अभिभावकों को बच्चो की पढाई के साथ उनकी अच्छी पालना भी करे इसके लिए उन्हें समय अवश्य डे | हम बच्चो को फिजिकली तो स्ट्रोंग बना रहे है लेकिन इमोशनली वीक होते जा रहे है | जिसके कारण जीवन में आने वाली बड़ी परिस्थितियों को वो फेस नहीं कर पाते | बच्चे प्रत्येक रविवार को राजयोग मैडिटेशन का अभ्यास सिखने सेवाकेंद्र पर आने के इच्छुक दिखाई दिए | सरिता दीदी सभी अभिभावकों को भी यही कहा वे भी सेवाकेंद्र पर आकर 7 दिवसीय राजयोग शिविर अवश्य करे |
कार्यक्रम के अंत में उन सभी बच्चो को मैडल और सर्टिफिकेट दिया गया जो विभिन्न प्रतियोगिताओ में फर्स्ट सेकंड थर्ड रहे | और बाकि सभी बच्चो को सर्टिफिकेट और गिफ्ट दिया गया | समर कैंप को सफल बनाने में डॉक्टर प्रशांत भाई , मयंक भाई और गौतम भाई का विशेष सहयोग रहा | कार्यक्रम का संचालन प्राजक्ता बहन ने किया |