खजुराहो: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर, विश्व पर्यटन नगरी के रेलवे स्टेशन पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन किया

0
49

खजुराहो,मध्य प्रदेश। आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर खजुराहो रेलवे स्टेशन पर आयोजित व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी में रेलवे स्टेशन के समस्त अधिकारी गण एवं कर्मचारीयों के साथ ही साथ आने जाने वाले सभी यात्री गणों एवं चित्रकूट से पहुंचे आनंद किशोर महाराज जी ने भी कार्यक्रम की सराहना की  तथा प्रदर्शनी का लाभ लिया एवं व्यसन मुक्त रहने का संकल्प भी किया।

प्रदर्शनी समझने के पश्चात लोगों को ईश्वरीय शिव संदेश के साथ पत्रिका एवं परिचय भी दिया गया जिससे लोगों के अंदर आध्यात्मिकता से स्वस्थ, स्वच्छ, और सशक्त,समृद्ध समाज का निर्माण करने की प्रेरणा जागृत हो सके।

इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज परिवार से ब्रह्माकुमारी नीरजा बहन जी, ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन,बीके प्रमोद भाई ,वरिष्ठ व्यापारी खरे साहब जी, बीके आसाराम भाई ,बीके पुरुषोत्तम भाई ,बीके डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह जी, बीके शीला बहन सहित सभी भाई बहने कार्यक्रम में सहयोगी रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें