जबलपुर: शिव स्मृति भवन नेपियर टाउन नशा मुक्त भारत के लिए ब्रह्मा कुमारीज के प्रयास वास्तव में प्रशंसनीय हैं – विधायक अभिलाष पांडेय

0
197

जबलपुर, म. प्र.: प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शिव स्मृति भवन नेपियर टाउन के उप सेवाकेंद्र विजय नगर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में अंतर्राज्यीय बस टार्मिनल में व्यसन मुक्त चित्र प्रदर्शनीय का आयोजन किया गया।जिसका शुभारम्भ उत्तर मध्य क्षेत्र विधायक अभिलाष पांडेय, राजयोगिनी बी के भावना,डॉ शिव कुमार पांडेय सिविल सर्जन विक्टोरिया हॉस्पिटल,बीके भूमि, बी के संतोष, बीके डॉ लखन वैश्य ने दीप प्रज्वलन कर किया।

विधायक अभिलाष पांडेय जी ने कहा की ब्रह्मकुमारीज के के प्रयास कों नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे हैं ये अपने आप में सराहनीय हैं।

जबलपुर सेवाकेद्र प्रभारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी भावना दीदी जी ने कहा राजयोग का नियमित अभ्यास न केवल तन बल्कि मन के भी व्यसनों से मुक्त करने में संभव राजयोग एक विधा है जो हमें विभिन्न प्रकार के व्यसनों से मुक्त करती है | 

राजयोग के द्वारा आप सहज ही इस व्यसनो से छुटकारा पा सकते हैं। जो व्यसन से दूर हैं, वे अपने आप को मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक तथा बौद्धिक रूप से सदा काल के लिए स्वस्थ रख सकते है, अगर वह राजयोग का नियमित अभ्यास करे। राजयोग द्वारा जिन लोगो ने व्यसन छोड़ा, ऐसे 3000 लोगो का अध्ययन किया गया। इस अध्ययन में यह पाया गया कि 97% जिन्होंने व्यसन छोड़ा, सदाकाल के लिए व्यसन से मुक्त हो गए केवल 3% लोग जिन्होंने राजयोगा जीवन शैली को छोड़ा उनके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते। 97% लोगो ने नशे को अपने जीवन काल में दुबारा नहीं अपनाए 

भ्राता लखन वैश्य रेडियोलॉजीस्ट ने कहा की ब्रह्मा कुमारी संस्थान के विभिन्न आयोजन नशा मुक्त भारत के संकल्प को साकार कर रहे है जो बहुत ही प्रशंसनीय है | सभी अतिथियों ने नशे के दुष्परिणाम एवं उससे कैसे हम छूट सकते है उस पर प्रकाश डाला। विजय नगर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी भूमि ने राजयोग मेडिटेशन के बारे में बताया की हमें इसके नियमित अभ्यास से कितना लाभ हो सकता हैं।

अंतर्राज्यीय बस टार्मिनल में व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनीय के द्वारा राज्य के अलग अलग हिस्सों से आये लोगों कों लाभ हुआ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें