दिल्ली: 5 जून 2024, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज़ के सत्कार भवन, अशोक विहार, दिल्ली द्वारा साइंस पार्क , अशोक विहार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय की मल्टीमीडिया प्रवक्ता एवं स्पॉट्स विंग की मुख्यालय कोऑर्डिनेटर बे के अदिति दीदी जी , सत्कार भवन,की संचालिका बे के सुनीता दीदी जी, आरएसएस संचालक महावीर जी , वज़ीरपुर विधान सभा वेलफयर एसोसिएशन के प्रेजिडेंट राजेश गोयल जी , जनरल सचिव समीर सहगल जी , ग्रीन हैंड्स NGO के प्रेजिडेंट विपुल गोविल जी ,डॉ ममता पटेल इत्यादि मोजूद रहे । कार्यक्रम में बे के अदिति दीदी जी ने पर्यावरण की शुद्धि के साथ मन को शुद्ध रखने के महत्त्व को भी विस्तार से समझाया साथ ही मैडिटेशन द्वारा पांच तत्वों को शांति ,शक्ति व पवित्रता के प्रकम्पन देने की विधि भी सिखाई। बी के सुनीता दीदी ने पांच तत्त्व के प्रति मनुष्य की ज़िम्मेवारी की और सबके ध्यान खिचवाया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने वृक्षरोपण भी किया और मिजुलकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया।
मुख पृष्ठ केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली दिल्ली: 5 जून 2024, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में साइंस पार्क...