आदिपुर: शहर में ‘शिक्षा में नई दिशा’ विषय अंतर्गत कार्यक्रम

0
98

बी.के दीपिका , बी.के देवेन्द्र भाई , बी.के अमृत भाई,  सेवा सर्वोपरि  संस्था के फाउंडर श्री कल्पेश आहूजा, आदिपुर सेवा केन्द्र संचालिका बी.के भारती दीदी,  माउंट आबू से एजुकेशन विंग के फैकल्टी राजयोगी बी.के. वीरेंद्र भाईजी , मैनेजिंग डायरेक्टर  सेवी इंटरनेशनल स्कूल श्रीमती  प्रीति बहन मुंसियानी , सामाजिक अग्रणी श्रीमती   पूजा बहन परियानी, गांधीधाम भारत नगर  सेवा केन्द्र संचालिका बी.के सरिता दीदी 

आदिपुर, गुजरात: शहर में  ‘शिक्षा में नई दिशा’  विषय अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव कल्याणकारी भवन आदिपुर में संपन्न हुआ |  इस कार्यक्रम का उद्देश्य कच्छ के सभी शिक्षक एवं आचार्य मित्रों के साथ एक गोष्ठी करके आध्यात्मिकता कैसे जुड़ी जाए | इस कार्यक्रम के प्रमुख माउंट आबू ब्रह्माकुमारी केंद्र के एजुकेशन विंग के फैकल्टी राजयोगी बी.के. वीरेंद्र भाई जी पधारे  थे | साथ में पूजा बहन परियानी सामाजिक अग्रणी, प्रीति बहन मुंसियानी सेवी इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर है , और कल्पेश भाई आहूजा जो सेवा सर्वोपरि  संस्था के फाउंडर है, की खास उपस्थिति रही | प्रोग्राम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ आर्य पब्लिक स्कूल के टीचर खुशी ए. थारू ने की एवं स्वागत गीत एवं नृत्य ‘प्रांगणमें आपका स्वागत है’ अंजार नगर पालिका संचालित शाला नंबर दो के आचार्य उमा बेन पटेल और उनके साथ नृत्य में हेली पटेल और निशि ठक्कर ने अच्छा सा परफॉर्मेंस दिया | इस कार्यक्रम में स्वागत प्रवचन बी.के. नेहा बेन ने दिया जबकि, संस्था का परिचय बी.के. मनीषा बेन द्वारा दिया गया और भूमि बहन हरसोरा और प्राची बहन ने अपना अनुभव सुनाया | आज के प्रमुख वक्ता आदरणीय राजयोगी बी.के. वीरेंद्र भाई जी जीवन में वैल्यू के बारे में बहुत गहराई से हमारे प्रश्नों को छुए और जीवन में वेल्युस की  एक टीम 11 को धारण करने से हमारे जीवन में कितनी उन्नति होती है उसके बारे में विस्तार से समझाया तदुपरांत भारत नगर सेवा केंद्र के बी.के. राज योगिनी संगीता बहन ने सभी टीचर्स लोगों को राजयोग का अभ्यास करवाया | उसके बाद कल्पेश भाई आहूजा ने अपना सामाजिक कर्तव्य के बारे में और शिक्षकों का स्टार और महत्व क्या है उसके बारे में बात की | प्रीति मूनसीआनी ने इस अवसर को बहुत सारी दुआएं दी| उसके पश्चात गांधीधाम -अदीपुर के ब्रह्माकुमारीज़  सेंटर के राज योगिनी बी.के. भारती बहन ने आशीर्वचन और केंद्र में चलती बहुत सारी प्रवृत्तियों के बारे में भी बताया और छोटे-छोटे बच्चे उनके अंदर जो गुण है और विद्यार्थी शिक्षक के  बीच में जो प्रेम का अटूट स्नेह बंधन विश्वास पूर्वक बांधा है, उसके बारे में बहुत सारी बातें बताई| लास्ट में बी.के. रीना बहन ने ईश्वरीय सौगात का वितरण किया | सबका अपना फीडबैक फॉर्म लिया गया| पूरा कार्यक्रम का संचालन और आभार विधि अमृतलाल महेश्वरी ने की | इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गिरीश भाई, हिमांशु भाई, जगदीश भाई, प्रिया दीदी, देवेंद्र भाई अग्रवाल , लीना बहन , लाविना बहेन  सभी लोगों ने अपना योगदान दिया |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें